नरौली आश्रय स्थल के पास दिया घटना को अंजाम पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली बुधनगरा रोड में शुक्रवार की दोपहर तीन बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 20 हजार रुपये लूट लिया़ फाइनेंस कर्मी ने अपने बैंक के उच्च अधिकारियों और पुलिस को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने लुटेरों काे पकड़ने का प्रयास किया. घटनास्थल से बुधनगरा चौक तक जाकर छानबीन की़ लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. थानाध्यक्ष ने बताया आरबीएल बैंक, बेला शाखा के कर्मी पवन कुमार यादव से 20 हजार रुपये की लूट हुई है. आवेदन देने के बाद प्राथमिक की दर्ज की जायेगी. मामला में पीड़ित फाइनेंस कर्मी पवन कुमार यादव ने बताया कि वह छपरा जिले का रहने वाला है. वह आरबीएल बैंक, बेला शाखा में काम करता है. शुक्रवार को नयागांव से समूह से ऋण की किश्त वसूली कर बुधनगरा जा रहा था. इसी बीच नरौली आश्रय स्थल के पास विपरीत दिशा से आ रहे पल्सर पर सवार तीन युवकों ने उसे रोक कर पैसा छीन लिया और बुधनगरा की तरफ भाग गये. इससे पूर्व मुशहरी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा बांध हनुमान मंदिर के पास भारत फाइनेंस के कर्मी से रुपये की लूट हुई थी, जिसे पुलिस खुलासा करने में सफल रही थी. घटना 31 दिसंबर को हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है