रिटायर्ड महिला प्रोफेसर के गले से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने छीनी सोने की चेन

रिटायर्ड महिला प्रोफेसर के गले से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने छीनी सोने की चेन

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 1:17 AM

काजीमोहम्मदपुर थाना के पावर हाउस चौक गली की घटनाबाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

मुजफ्फरपुर.

काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवरब्रिज के बाएं सर्विस लेन में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने रिटायर्ड महिला प्रोफेसर डॉ. मीरा मिश्रा के गले से सोने की चेन छीन लिया. घटना गुरुवार सुबह सात से आठ बजे के बीच की है. मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों को आरोपी किया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में रिटायर्ड महिला प्रोफेसर मीना मिश्रा ने बताया कि वह ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित जूरन छपरा रोड नंबर तीन की रहने वाली है. गुरुवार की सुबह सात से आठ बजे के बीच में वह वह अपने जैतपुर पब्लिक स्कूल जा रही थी. पावर हाउस चौक से आगे भगवानपुर ओवरब्रिज के बायीं तरफ पहले गली के अंदर स्कूल की तरफ जाने वाली मोड़ पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा उनके गले से सोने की चेन खींच लिया. उसकी चेन की कीमत 85 हजार से एक लाख रुपये की बीच में रही होगी. गौशाला में महिला से चेन छिनतई में दो अज्ञात स्नैचर पर प्राथमिकीमुजफ्फरपुर . मिठनपुरा थाना क्षेत्र के गौशाला रोड में महिला प्रभा दास से बुधवार की देर शाम हुई चेन छिनतई की घटना को लेकर गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रभा दास ने बताया है कि वह कन्हौली शास्त्री नगर के चित्रगुप्त मंदिर गली की रहने वाली है. वह बुधवार की देर शाम साढ़े सात बजे के आसपास सब्जी खरीदने के लिए गौशाला रोड गई थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन लिया. उसके शोर मचाने पर अपराधी मस्जिद चौक की ओर फरार हो गए. स्थानीय दुकानदार भी पीछे दौड़े लेकिन पकड़ नहीं पाए. अपराधी दुबला- पतला था व सफेद रंग का शर्ट पहने हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version