स्टेट बैंक की एटीएम काटकर रुपये ले भागे अपराधी

करजा थाना क्षेत्र के करजा चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम काे शनिवार की सुबह काट कर अपराधियों ने रुपये की चोरी कर ली़ हालांकि अब तक आवेदन नहीं मिलने से सही रकम का पता नहीं चल सका है़

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:08 AM

प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के करजा चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम काे शनिवार की सुबह काट कर अपराधियों ने रुपये की चोरी कर ली़ हालांकि अब तक आवेदन नहीं मिलने से सही रकम का पता नहीं चल सका है़ बताया गया कि अहले सुबह पौने चार बजे नकाबपोश महिला चोरों ने एटीएम में घुसकर गैस कटर से एटीएम काट दिया और रुपये से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गयी़ं सीसीटीवी कैमरे पर घुसते ही स्प्रे मार दिया, जिससे कैमरा की निगरानी कर रहे एटीएम संचालक ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी़ वहीं हूटर बजने पर स्थानीय नेपाली चौकीदार ने भी शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग एटीएम पर पहुंचे व एटीएम के बक्से में लगी आग को बुझाया़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों का दुस्साहस सीसीटीवी कैमरे में कैद है़ इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि महिला ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है़ फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है़ अभी तक बैंक की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है, जिससे रकम की जानकारी नहीं मिल पा रही है़ जानकारी हो कि पहले भी बीते 29 मार्च को अज्ञात चोरों ने इसी एटीएम को निशाना बनाते हुए 27 हजार छह सौ रुपये की चोरी कर ली थी़ हालांकि इस मामले में भी पुलिस को अबतक ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है़ तीन महीने के अंदर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए इसी एटीएम को फिर से निशाना बनाया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version