Bank Loot: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची- पक्की चौक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से हुए चार हजार रुपये की लूट में शामिल अपराधियों को पुलिस ट्रेस करने में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में कैद अपराधियों की हुलिया के आधार पर उसकी पहचान करायी जा रही है. सर्विलांस टीम भी टावर डंप करके अपराधियों के मोबाइल का सुराग तलाश रही है. पुलिस को आशंका है कि जेल से निकले हिस्ट्रीशीटर लुटेरों की संलिप्तता हो सकती है. फिलहाल पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस टीम कुढ़नी, तुर्की, मनियारी,सदर व अहियापुर थाना क्षेत्र में लुटेरों के एक दर्जन से अधिक ठिकाने पर छापेमारी की है. तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से हुए लूट की घटना को लेकर सीनियर कैशियर रौशन महाराज के फर्द बयान के आधार पर दो बाइक सवार पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थाने में दर्ज प्राथमिकी में कैशियर रौशन महाराज ने बताया है कि वह मंगलवार की सुबह 8: 40 बजे अपनी ड्यूटी पर आया था. बैंक में पहले से एक और कैशियर राजू राम पहले से मौजूद था. वे लोग बैंक का कार्य निपटा रहे थे. इसी बीच 9: 52 बजे एक व्यक्ति बैंक के एक अपराधी मास्क व कैप लगाए हुए बैंक गेट से अंदर दाखिल होना चाहा.
गेट पर मौजूद गार्ड ने अपराधी को मास्क हटाने के लिए कहा तो वह हल्का मास्क नीचे किया. फिर, मौका मिलते ही वह अपने कमर से पिस्टल निकाल लिया. गार्ड के कनपटी पर सटा कर उसको कब्जे में लेकर बैंक के अंदर दाखिल हुआ. उसके पीछे- पीछे दो और अपराधी अंदर दाखिल हो गए. सभी स्टाफ व कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. करेंसी चेस्ट की चाबी मांगने लगा.
कर्मी ने कहा कि अभी मैनेजर नहीं आया हुआ है. चाभी नहीं है, इसके बाद अपराधी खुद से ही सारे ड्रोल व काउंटर को खोलकर चाभी खोजने लगा. जब चाभी नहीं मिला तो अपराधी उसका पर्स छीन लिया. इसमें 600 नकदी व आधार, पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात थे. उसी समय एक और कैशियर सुमित कुमार आया अपराधियों ने उससे भी पर्स छीन लिया. इसमें दो हजार नकदी, आधार व पैन कार्ड आदि था. फिर, गार्ड संजय कुमार के पॉकेट से 500 रुपये निकाल लिया.
बैंक के अंदर उपस्थित ग्राहक विजय पासवान से करीब 400 रुपये , पंकज कुमार से 500 रुपये , बैंक के अंदर रखे तीन पासबुक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का सादा पासबुक लूट लिया. इसके बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए बाहर निकल गए . इसी वक्त पता चला कि दो अपराधी पीछे उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कार्यालय के अंदर भी घुसा था. उनके द्वारा भी अंदर में कैश लूट का प्रयास किया गया है. बैंक में रुपये बाहर नहीं रहने के कारण वे लूट नहीं पाये.