कार में लिफ्ट देकर अपराधियों ने सीतामढ़ी के युवक को लूटा

कार में लिफ्ट देकर अपराधियों ने सीतामढ़ी के युवक को लूटा

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 1:26 AM

मुजफ्फरपुर.

बैरिया बस स्टैंड से कार सवार अपराधियों ने सीतामढ़ी के पुपरी के रहने वाले युवक पिंटू कुमार को लिफ्ट देकर 23 हजार नकदी, मोबाइल व सोने की अंगूठी लूट लिया. बदमाशों ने लूटे गए मोबाइल से यूपीआइ के माध्यम से उनके खाते से दो लाख रुपये भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया. ढाई घंटे तक अपराधियों ने पिंटू कुमार को मोतिहारी रोड में घुमाया. फिर, उसको शाम छह बजे के आसपास पहाड़पुर फोरलेन के पास गाड़ी से उतारकर मोबाइल फेंक कर फरार हो गये. मामले को लेकर पीड़ित युवक ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पिंटू कुमार ने बताया है कि वह सीतामढ़ी जिले के पुपरी के रहने वाले हैं. वह बीते दो अक्टूबर को बस से पटना से मुजफ्फरपुर बैरिया बस स्टैंड में उतरा. वहां से सीतामढ़ी जाने के लिए गाड़ी ढूंढ़ने लगा. इस बीच तीन – चार लोग उसके पास आए. बोला कि हमलोग भी पुपरी जाएंगे. आप भी हमारे साथ चलिए. वह झांसे में आकर उनकी गाड़ी में बैठ गया. उसको जीरोमाइल होते हुए मेडिकल फोरलेन होते हुए मोतिहारी रोड में कांटी की ओर ले गया. उससे जबरन मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. उसके पास रखे 23 हजार नकदी व सोने की अंगूठी भी छीन ली. इसके बाद जबरन उसके मोबाइल का पासवर्ड पूछ लिया. यूपीआइ से टैग तीन अकाउंट से करीब दो लाख रुपये ट्रांसफर कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version