बैंक लूट मामले में वैशाली में छापेमारी, फुटेज में सराय टोल प्लाजा तक भागते दिखे अपराधी

बैंक लूट मामले में वैशाली में छापेमारी, फुटेज में सराय टोल प्लाजा तक भागते दिखे अपराधी

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 8:22 PM

-जिला पुलिस की विशेष टीम ने की छापेमारी-कई बिंदुओं पर हो रही जांच, अपराधी चिह्नित ======= मुजफ्फरपुर.कच्ची-पक्की चौक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से चार हजार रुपये की लूट मामले में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस की विशेष टीम वैशाली में छापेमारी की. सीसीटीवी फुटेज में सराय टोल प्लाजा पार करके अपराधी भागते हुए दिखाई दिये हैं. फिलहाल, जिला व वैशाली डीआइयू की टीम अपराधियों के हुलिये के आधार पर इस गिरोह को चिन्हित करने व उनके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. जिला पुलिस की टीम को अपराधी किस रास्ते से आये, उसकी सही जानकारी नहीं मिल सकी है. बैंक तक आने के सभी संभावित रास्तों पर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित का कहना है कि पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. बता दें कि कच्ची-पक्की चौक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में मंगलवार सुबह पांच अपराधियों ने लूटपाट की थी. हालांकि,करेंसी चेस्ट नहीं खुलने से अपराधी कैश नहीं लूट सके थे. इसके बाद बैंक में मौजूद कर्मी व ग्राहक से करीब चार हजार नकद व बैंक का पासबुक आदि लूटकर भाग निकले थे. ========== बैंक के पीछे के रास्ते से रामदयालु होकर भागे अपराधी बैंक में लूटपाट करने के बाद अपराधी मुख्य सड़क पर नहीं गये थे. दो बाइक पर सवार पांचों अपराधी बैंक के बगल से पीछे के रास्ते से सीधे रामदयालु होकर सुस्ता में हाजीपुर एनएच पर पहुंचे थे. वहां से सराय टोल प्लाजा पार करके भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version