सर्राफ से सात लाख की ज्वेलरी रखा बैग अपराधियों ने छीना, आठ दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

सर्राफ से सात लाख की ज्वेलरी रखा बैग अपराधियों ने छीना

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:38 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी मोतिहारी रोड स्थित कोल्हुआ पैगम्बरपुर में अपराधियों ने सर्राफ लक्ष्मण साह से सात लाख रुपये की कीमत की सोने व चांदी के ज्वेलरी रखा बैग छीन लिया. बैग में 350 ग्राम चांदी के आभूषण, 850 मिली ग्राम सोना की ज्वेलरी व नगद 63 हजार 500 रुपये था. घटना सात अप्रैल की रात 8: 25 बजे की है. मामले को लेकर पीड़ित कारोबारी के बयान पर 12 अप्रैल को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस की जांच घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी सीसीटीवी फुटेज तक ही सिमटी है. पीड़ित कारोबारी लक्ष्मण साह ने बताया है कि वह अहियापुर थाना के जयप्रकाश नगर रोड नंबर चार के रहने वाले हैं. उनका पुरानी मोतिहारी रोड स्थित कोल्हुआ पैगम्बरपुर में सीमा ज्वेलर्स नाम की दुकान है. सात अप्रैल की रात वह अपनी दुकान बंद करके बेटे सचिन के साथ घर के लिए निकले. दुकान में रखा करीब 850 मिलीग्राम सोना और 350 ग्राम चांदी के आभूषण व नगद 63 हजार 500 रुपये रखा था. जैसे ही एक प्रसिद्ध साड़ी दुकान के सटे ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा कि अचानक पीछे से आये हाइ स्पीड बाइक सवार अपराधियों ने जिनकी उम्र 22 से 24 साल के बीच में रही होगी. उनके पुत्र के हाथ से सोने व चांदी का ज्वेलरी रखा बैग छीनकर शनि मंदिर की ओर फरार हो गये. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है. अपराधियों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है.

Next Article

Exit mobile version