साइबर अपराधियों ने दो लोगों के खाते से 14 लाख उड़ाये

साइबर अपराधियों ने दो लोगों के खाते से 14 लाख उड़ाये

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 1:09 AM

मुजफ्फरपुर.

साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने एसबीआइ के रिटायर्ड बैंककर्मी समेत दो लोगों के खाते से 14 लाख रुपये से अधिक की निकासी कर ली है. मामले को लेकर दोनों पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी में मिठनपुरा थाना के कन्हौली विष्णुदत्त के रहने वाले संजय कुमार झा ने बताया है कि उनके खाते से 7. 14 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया है. उसने बताया है कि पिछले कुछ महीने से उनकी बातचीत फेसबुक के माध्यम से फ्रांसिस्को मेंडिस नामक महिला से हो रही थी. बीते आठ अगस्त 2024 को उनको एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. उसने कहा कि वह एयरपोर्ट की अधिकारी सुनीता शर्मा है. उन्होंने मुझे बताया कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लंदन से एक महिला फ्रांसिस्को मेंडिस आपसे मिलने आयी है. आप उसे रिसीव करने क्यों नहीं पहुंचे है. उसने कहा कि वह किसी व्यक्ति को लंदन से नहीं बुलाया है. उसने बताया कि रांची का किराया 59 हजार 500 रुपये है, आपको बंटी शर्मा के यूपीआइ आइडी पर ट्रांसफर करने होंगे. लंदन की महिला का सामान का वजन 30 किलो अधिक है, इस वजह से 39 हजार 900 रुपये और ट्रांसफर करने होंगे. इसके बाद झूठे व भ्रामक बात बताकर उससे कुल 7. 14 लाख 400 रुपये का फ्रॉड कर लिया गया है. इधर, दूसरी प्राथमिकी में अहियापुर के शेखपुर अखाड़ाघाट निवासी एसबीआइ के रिटायर्ड बैंककर्मी दुर्गादत्त झा ने बताया है कि बीते 20 अक्टूबर की शाम तीन बजे उनके मोबाइल पर एक बिजली विभाग का स्टाफ बनकर कॉल किया. आपके स्मार्ट मीटर एप को अपडेट करने की आवश्यकता है. उसके कहे अनुसार एक एप पर सारा डिटेल्स भरा इसके बाद बोला कि आपका अकाउंट अपडेट हो रहा है. इसके बाद उसके खाते से 6 .90 लाख रुपये का फ्रॉड कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version