बागमती नदी में दिखा घड़ियाल, लोगों में दहशत

बागमती नदी में दिखा घड़ियाल, लोगों में दहशत

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:06 PM

प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड के बसघट्टा स्थित बागमती नदी में सोमवार को घड़ियाल देखा गया. हालांकि कुछ देर बाद वह नदी में विलीन हो गया. बसघट्टा पंचायत के उप मुखिया राजकिशोर कमती ने कहा कि बागमती नदी में घड़ियाल देखे जाने के कारण लोग नदी किनारे जाना बंद कर दिये हैं. पूर्व मुखिया रामसकल भगत ने कहा कि बागमती नदी में विगत तीन वर्षों से बाढ़ के समय घड़ियाल आते रहते हैं. घड़ियाल मगरमच्छ प्रजाति का है. यह बिहार में गंगा व गंडक नदी में पाये जाने वाला जलीय जीव है. घड़ियाल आने से पूर्व के वर्षों में बागमती नदी में बाढ़ के समय काफी संख्या में डाल्फिन आया करते थे. जबसे नदी में घड़ियाल का आना प्रारंभ हुआ तो डॉल्फिन का आना बंद हो गया है. इससे ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल है. बकुची निवासी धर्मेंद्र कमती ने कहा कि घड़ियाल को देखने के पश्चात मछुआरा मछली मारने के लिए नदी में जाना बंद कर दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version