जॉब कार्ड बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन
सरैया थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव निवासी एक युवक द्वारा लगभग 4 दर्जन गरीब महिलाओं से जॉब कार्ड खोलने के नाम पर आधार कार्ड और पैनकार्ड लेकर माइक्रोफाइनेंस कर्मी की मिलीभगत से लगभग करोड़ों रुपए गबन कर लिया गया़
चार दर्जन महिलाओं से लिया आधार व पैन कार्ड माइक्रो फाइनेंस कर्मी की मिलीभगत से की ठगी साइबर कैफे चलाने वाले युवक की थाने में शिकायत प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव निवासी एक युवक द्वारा लगभग 4 दर्जन गरीब महिलाओं से जॉब कार्ड खोलने के नाम पर आधार कार्ड और पैनकार्ड लेकर माइक्रोफाइनेंस कर्मी की मिलीभगत से लगभग करोड़ों रुपए गबन कर लिया गया़ मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को दिये आवेदन में गांव के ही अजय चौधरी, उसकी पत्नी और दो पुत्रों को नामजद किया है. पीड़ित महिला रीता देवी, मिंता देवी, गायत्री देवी, अनिता देवी, राधिका देवी, पूनम देवी सहित अन्य महिलाओं ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि भटौलिया गांव निवासी अजय चौधरी गांव में ही साइबर कैफे चलाता है. वह गांव की अनपढ़ महिलाओं से जॉब कार्ड बनाने के नाम पर आधार कार्ड और पैनकार्ड ले लिया तथा भारत माइक्रो फाइनेंस सहित अन्य कंपनी के कर्मियों की मिलीभगत से लगभग एक करोड़ रुपये लोन लेकर चुपचाप बैठ गया. लगभग डेढ़ वर्ष बाद जन माइक्रो फाइनेंस के कर्मी ऋण की राशि की वसूली को लेकर किश्त मांगने गांव पहुंचा. तब महिलाओं को घटना की जानकारी मिली. सभी महिलाओं ने अजय चौधरी से इस बाबत पूछा तो बहाना करने लगा. वहीं पंचायती में पंचों द्वारा दबाव दिये जाने पर वह अपनी पत्नी और दोनों पुत्रों के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया. वहीं महिलाओं ने पुलिस से फर्जी तरीके से निकाली गयी राशि की माफी के साथ दोषी अजय चौधरी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाप्रभारी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है