क्राउड कंट्रोल : 15 तक पार्सल बुकिंग पर रोक

छठ पूजा के बाद वापस लौटने वालों की भीड़ आठ नवंबर से बढ़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 8:17 PM
an image

मुजफ्फरपुर. छठ पूजा के बाद वापस लौटने वालों की भीड़ आठ नवंबर से बढ़ेगी. ऐसे में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें असुविधा से बचाना, रेलवे के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. ऐसे में रेलवे को इसके लिए हर साल रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ती है.सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 15 नवंबर तक पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी गयी है.आने-जाने वाली ट्रेनों में सभी पार्सल की बुकिंग बंद हो गयी है. किसी भी ट्रेन में लोडिंग-अनलोडिंग नहीं होगी. रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. इसके साथ ही 15 नवंबर तक प्लेटफॉर्म एक पर ठेला के चलने पर पहले से रोक लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version