Loading election data...

आज से बस स्टैंड में दिल्ली के लिए बढ़ेगी भीड़

छठ महापर्व समाप्त होने के बाद शुक्रवार को इमली-चट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड व बैरिया स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में कुछ खास यात्रियों की भीड़ नहीं दिखी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 8:33 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : छठ महापर्व समाप्त होने के बाद शुक्रवार को इमली-चट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड व बैरिया स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में कुछ खास यात्रियों की भीड़ नहीं दिखी. गिनी चुनी कुछ बसें चली, दोपहर बाद थोड़ी बहुत यात्रियों की भीड़ बस स्टैंड में बढ़ी. वहीं शनिवार से इसको लेकर भारी भीड़ बढ़ेगी. बैरिया व मोतिहारी रोड से कुछ बसें दिल्ली के लिए खुली, लेकिन शनिवार से बसों की भीड़ी बढ़ेगी. वहीं रविवार से अगले शुक्रवार तक यहां से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों को जाने वाली बसों में भारी भीड़ है क्योंकि टिकट पूरी फूल हो चुकी है. रविवार के बाद एक स्लीपर सीट की बुकिंग तीन से चार हजार रुपये में की जा रही है, जबकि दिल्ली का रेलवे में फर्स्ट क्लास एसी का टिकट भी चार हजार रुपये के अंदर हो जाता है. विकास ने बताया कि उन्हें मंगलवार को डयूटी ज्वाइन करनी है, सोमवार को बड़ी मुश्किल से 3800 रुपये में अपने लिए एक स्लीपर सीट की बुकिंग करायी है. वहीं पत्नी व बच्चों के लिए कुछ दिन बाद के लिए 2200 रुपये में एक स्लीपर टिकट की बुकिंग करायी है. एक दिन बाद से मुजफ्फरपुर के बैरिया व उसके आसपास, मोतीपुर से सदातपुर, सीतामढ़ी रोड, दरभंगा रोड से भी दूसरे राज्यों से दर्जनों बसें खुलेंगी. एक दिन में तीन सौ से अधिक बसों के खुलने की संभावना है. मोटर फेडरेशन के प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने बताया कि बैरिया से स्टैंड के आसपास से कुछ गाड़ियां गुजरती हैं, दूसरे राज्यों के लिए अधिकांश बसें आसपास के सटे एनएच से खुलती हैं. पर्व समाप्त होने के एक दो दिन बाद से एक सप्ताह तक लौटने वाले यात्रियों की भीषण भीड़ रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version