15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन ::: सुबह से बढ़ गयी भक्तों की भीड़, एक घंटे तक रही अफरा-तफरी

सावन ::: सुबह से बढ़ गयी भक्तों की भीड़, एक घंटे तक रही अफरा-तफरी

गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़े स्थानीय भक्त कांवरियों के अलावा भक्तों की भीड़ से अनियंत्रित हुई स्थिति

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सोमवार की सुबह चार बजे बाबा गरीबनाथ मंदिर में स्थानीय भक्तों की भीड़ काफी बढ़ गयी. कांवरियों के अलावा स्थानीय भक्तों के पहुंचने से गरीबनाथ मंदिर के पास काफी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगा गया. पहले अर्घा में जल डालने की होड़ के कारण करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. कई बार स्थिति अनियंत्रित होते-होते बची. पुलिस बल और सेवा दल के सदस्यों ने भीड़ संभाला और स्थानीय भक्तों को अनाधिकृति तरीके से पंक्ति में लगने पर रोक लगायी. इस दौरान पुलिस और सेवा दलों से कई भक्तों की बकझक भी हुई, लेकिन उन्हें गलत तरीके से पंक्ति में प्रवेश नहीं करने दिया गया. सुबह 11 बजे तक जलाभिषेक के लिए लंबा ताता लगा रहा. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी भक्त बाबा को जलाभिषेक करने पहुंचे थे.

मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक लगातार भक्तों को पंक्तिबद्ध होकर जलाभिषेक के लिए अनाउंस कर रहे थे. पुलिस प्रशासन की टीम भी कांवरियों और भक्तों को पंक्तियां बना कर आगे बढ़ा रहे थे. दोपहर के बाद मंदिर में भीड़ तो कम हो गयी, लेकिन जलाभिषेक शाम तक होता रहा. मंदिर के पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि तेज धूप के कारण दूसरी सोमवारी में पहले की अपेक्षा कम कांवरिये आए हैं. डाक बम की संख्या भी कम रही.

शिविर में रात भर हुई कांवरियों की सेवा

कुढ़नी से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक लगे सेवा शिविर में रात भर कांवरियों की सेवा होती रही. शिविर में कांवरियों के लिए भोजन, नास्ता, पानी, चाय,सतू, मालिश सहित मेडिकल की व्यवस्था थी. रामदयालु नगर में मारवाड़ी युवा मंच के शिविर में अधिकतर कांवरियों के पैरों की मरहम पट्टी की गयी. मंच के अध्यक्ष वरुण और सचिव गोपाल भरतिया ने कहा कि तेज धूप के कारण अधिकतर कांवरियों के पैरों में छाले पड़ गये थे और पैर सूज गया था. उनके पैरों पर बैंडेज किया गया. महाकाल सेवा शिविर में भी कांवरियों की सेवा की गयी. अध्यक्ष आकाश चौधरी ने कहा कि इस बार मौसम तल्ख होने के कारण कई कांवरिये बीमार पड़ गये थे. बुखार और बदन दर्द से पीड़ित कई कांवरियों को डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवाएं दी गयी.

बाबा गरीबनाथ के भजन का हुआ लोकार्पण

गायिका दीपमाला के स्वर में बाबा गरीबनाथ के भजन का वीडियो का लोकार्पण किया गया. इस भजन को डॉ कुमार विरल ने लिखा है. इसे एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. भजन का लोकार्पण विधायक विजेंद्र चौधरी, मेयर निर्मला साहू, उपमेयर डॉ मोनालिसा, महाकाल सेवा दल के संरक्षक अरविंद सिंह, रमेश रत्नाकर, पं.विनय पाठक और अभिषेक पाठक सहित अन्य अतिथियों ने किया. भजन के बोल बाबा गरीबों के नाथ हैं, गरीबनाथ नाम हो गया. लीचियों के शहर में मुजफ्पुरपुर नगर में, बम बम गूंज रहा हर घर नगर में, गरीबनाथ धाम हो गया लोगों ने काफी पसंद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें