22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोच में चढ़ने की होड़ से गेट जाम, जंक्शन पर उतरने वालों की अटकीं रहीं सांसें

छठ पूजा के बाद काम पर लौटने के लिए प्रवासियों की भीड़ जंक्शन पर खूब लग रही है.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ पूजा के बाद काम पर लौटने के लिए प्रवासियों की भीड़ जंक्शन पर खूब लग रही है.सोमवार को भी ट्रेनों में बर्थ तक पहुंचने में लोगों के पसीने छूट गये. भीड़ से गेट जाम हो गया. नतीजतन कोच में दाखिल होने वाले और जंक्शन पर उतरने वाले यात्रियों की सांसें अटकीं रहीं. उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि अब क्या करें. दोपहर में रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस (13022) प्लेटफॉर्म एक पर प्लेस हुई. पहले से ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी संख्या में यात्री खड़े थे. ट्रेन के रुकते ही पहले चढ़ने की अफरातफरी में लोगों ने कई कोच के गेट जाम कर दिये. ऐसे में उतरने वाले पैसेंजर का भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया. हालांकि प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ व क्यूआरटी की टीम ने तत्काल सभी कोच के पास पहुंच कर गेट को खाली कराने लगी. टीम ने खुद से बच्चे व बुजुर्गों को सहारा देकर कोच में चढ़ाया. वहीं कुछ यात्री धक्का-धुक्की कर रहे थे, जिन्हें आरपीएफ ने फटकारा. निर्धारित समय पर पहुंचने के बाद भी ट्रेन 25 मिनट की देरी से खुली. दूसरी ओर (13211) जोगबनी-दानापुर में भी चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ थी. इसके साथ ही शाम तक मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में भी भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी हुई. प्लेटफॉर्म निर्धारित नहीं होने से हुई भाग-दौड़ दरभंगा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन ( 02261) सोमवार को छह घंटे की देरी से सुबह 7.55 बजे जंक्शन पहुंची. यह प्लेटफॉर्म 2 पर प्लेस हुई. हालांकि अलग-अलग तरह के एप से मिली जानकारी के अनुसार करीब पचास यात्री इस ट्रेन को पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म चार पर इंतजार कर रहे थे. लेकिन ट्रेन के दो पर आने की अनाउंसमेंट होने के बाद चार पर खड़े यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. किसी तरह यात्री भाग कर प्लेटफॉर्म दो पर पहुंचे. स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि जीरो सीरीज के नंबर से शुरू होने वाली ट्रेन का पूर्व से प्लेटफॉर्म निर्धारित नहीं होता है. इसलिए ही यात्रियों के ठहरने के लिये होल्डिंग एरिया बनाया गया है. ट्रेन के अनाउंसमेंट के बाद यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंच कर ट्रेन पकड़ सकते हैं. दो जगहों पर ब्लॉक के कारण परेशानी रामदयालु यार्ड में दूसरे दिन भी दोपहर में दो घंटे का ब्लॉक रहा. इस दौरान ट्रैक मेंटेनेंस के काम हुए. इससे दोपहर के ढाई से पांच के बीच कई ट्रेनें नियंत्रित कर चलायी गयीं. प्लेटफॉर्म छह के निर्माण कार्य को लेकर दोपहर 12 से 2 बजे तक ब्लॉक लिया गया. यहां शेड हटाने का काम चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें