अस्पताल की दवाएं ही मरीज को लिखें
सीएस ने दिये निर्देश, ओपीडी में डॉक्टर के पास रहेगी सूची
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को वहीं दवाएं लिखें जो मौजूद हों. सीएस ने ओपीडी करनेवाले डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि अस्पताल में मौजूद दवाएं हर हाल में मरीजों को मिलनी चाहिए. दवाओं की सूची उनके पास मौजूद रहेगी. चिकित्सक अब मरीजों को बाहर की दवाएं नहीं लिखेंगे. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि दवाओं की सूची पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक को उपलब्ध रखने के निर्देश दिये गये हैं. दवा भंडार में जो दवाएं हैं और दवा काउंटर पर अगर नहीं है तो संबंधित कर्मचारी से जवाब तलब किया जायेगा. सीएस ने कहा कि पिछले कई महीनों से अस्पतालाें में दवा उपलब्ध हाेने के बाद भी मरीजाें काे नहीं मिल पाने की शिकायत मिल रही थी. गाेदाम में दवा रहती है, लेकिन इसकी सूची ओपीडी में कार्यरत डाॅक्टराें के पास नहीं हाेती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है