अस्पताल में चिकित्सक व पारामेडिकल स्टाफ ड्रेस काेड में दिखेंगे

सीएस ने बैठक के दौरान आदेश किया जारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:39 PM

मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में अब चिकित्सक व पारामेडिकल स्टाफ ड्रेस काेड में दिखेंगे. यदि काेई ऐसे नहीं करते मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने इस बाबत आदेश दिये. अधीक्षक व उपाधीक्षक के साथ उन्होंने बैठक में कहा कि प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण कर उन्हें रिपाेर्ट दी जाये. बड़ी संख्या में अस्पताल में मरीज आते हैं. ऐसे में काैन चिकित्सक है और काैन स्टाफ? इसका पहचान नहीं हाे पाती. यही वजह है कि सभी के लिए ड्रेस काेड जरूरी किया गया है. अधीक्षक काे दिए निर्देश में कहा कि जाे भी मरीज आते हैं, उनके बैठने के लिए बेहत इंतजाम होने चाहिए. पीने के पानी की भी व्यवस्था हाेनी चाहिए. बुजुर्गाें के लिए अलग से ओपीडी व वार्ड की व्यवस्था अनिवार्य है. एइएस काे देखते हुए वार्ड में 24 घंटे साताें दिन राेस्टर के अनुसार ड्यूटी पर चिकित्सक काे रहना है. कंट्राेल रूम भी 24 घंटे संचालित हाेना चाहिए. दवा, एंबुलेंस व अन्य जरूरी उपकरण की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो. वहीं इमरजेंसी और एमसीएच में भी चिकित्सकाें की उपस्थिति और रेफर करने की प्रथा खत्म हाेनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version