शराब के नशे में गिरफ्तार अधिकारी का सीएस ने मांगी रिपोर्ट
सीएस ने कहा रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होगी कार्रवाई, मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला स्वास्थ्य समिति में अपने आवास से शराब के नशे में गिरफ्तार जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी पर कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने उत्पाद विभाग के अधिकारी से जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी के शराब सेवन की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग अगर शराब सेवन करने की रिपोर्ट पॉजिटिव देता है तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. अभी तक सिविल सर्जन ने डीएम और राज्य स्वास्थ्य समिति काे घटना की जानकारी दे दी है. बताया जाता है कि शराब की पुष्टि होने पर उनको निलंबित किया जा सकता है. इधर, डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि शराब के नशे में गिरफ्तारी की सूचना दी गयी है. नियमानुसार उन पर कार्रवाई होगी. बता दें कि गुरुवार काे जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी राजेश झा काे उनके आवास से मद्य निषेध विभाग की टीम ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद उन पर केस दर्ज कर काेर्ट में पेश किया गया. उन्हें काेर्ट ने शुक्रवार काे जेल भेज दिया. बताया जाता है कि इससे तीन माह पहले भी उन्हें नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था लेकिन बांड बना कर छोड़ दिया गया था. जेल भेजे जाने की पुष्टि उत्पाद निरीक्षण शिवेंद्र कुमार ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है