सीएचओ ने डीपीएम के खिलाफ खोला माेर्चा, अस्पताल में हंगामा
सीएस से डीपीएम पर कार्रवाई करने का किया आग्रह
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में सीएचओ ने जिला स्वास्थ्य समिति के गेट पर जमकर हंगामा किया. इसके बाद सभी सीएचओ सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और हंगामा किया. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल सीएस से मिला और ज्ञापन सौंपा. सीएचओ का कहना था कि जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ पर महिला सीएचओ ने आरोप लगाया था कि मीटिंग में अमर्यादित व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही महिला सीएचओ पर व्यक्तिगत टिप्पणी भी करते हैं.
इससे सभी कर्मी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने सीएस डॉ अजय कुमार को भी आवेदन दिया व डीपीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया. सीएचओ ने कहा कि अगर डीपीएम के खिलाफ कुछ नहीं किया गया तो वो लोग महिला आयोग से गुहार लगायेंगे. इधर, सीएस ने कहा कि सीएचओ के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें डीपीएम के विरुद्ध आरोप लगाया गया है. इसमें जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है