पियर थाना क्षेत्र के जरंगी में आरा मिल के पास दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, बंदरा बगाही निवासी सीएसपी संचालक सुमन कुमार के सरफुद्दीनपुर से घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने पियर थाना क्षेत्र के जरंगी में आरा मिल के नजदीक लूटपाट का प्रयास किया. घटना गुरुवार की देर शाम हुई. घटना के समय सीएसपी संचालक की पत्नी भी साथ थी. दंपती के जोरदार विरोध के कारण लुटेरे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए. इस दौरान लुटेरों ने कट्टे के बट से मारकर सीएसपी संचालक को जख्मी कर दिया. इस दौरान लोगों को आते देख दोनों लुटेरे अपनी बाइक, कट्टा और पिट्ठू बैग छोड़ कर भाग गये. सीएसपी संचालक ने पियर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दिये आवेदन में सीएसपी संचालक ने कहा है कि गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सरफुद्दीनपुर बाजार स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र को बंद कर पत्नी के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उसका पीछा करने लगे. जरंगी और बगाही के बीच आरा मिल के नजदीक घेर कर लूटपाट करने का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर कट्टे के बट से सिर और कंधे पर मारने के साथ ही हाथ में दो जगह पर दांत काट लिया. लोगों को आते देख लुटेरे बाइक, हथियार और पिट्ठू बैग छोड़ कर भाग गया. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि सीएसपी संचालक द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है