सीएसपी में लूट का विराेध करने पर संचालक को मारी गोली
सीएसपी में लूट का विराेध करने पर संचालक को मारी गोली
प्रतिनिधि, गायघाट थाना क्षेत्र के मकरन्दपुर गांव स्थित एसबीआइ के सीएसपी में घुसकर तीन अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर संचालक को गोली मार दी़ घटना के समय सीएसपी में दो ग्राहक भी थे. घायल को पीएचसी ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया़ घायल का जानकी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है़ बताया गया कि एक गोली सीएसपी संचालक जारंगडीह निवासी त्रिभुवन कुमार के दाहिने सीने में लगी़ वहीं दूसरी गोली बायीं बांह को छेदती हुई निकल गयी. सीएसपी कर्मी आशु कुमारी ने बताया कि सीएसपी पर कैश की कमी होने पर सीएसपी संचालक कहीं से रुपये की व्यवस्था करने गये थे़ वे करीब तीन बजे कैश लेकर सीएसपी पहुंचे और थैला दूसरी तरफ रखकर ग्राहकों से बात करने लगे. पांच-छह मिनट के बाद ही एक बाइक से तीन युवक सीएसपी के सामने आकर रुके. उनमें से दो युवक सीएसपी के अंदर घुसे और सीएसपी कर्मी को कैश देने का दबाव बनाने लगे़ जबतक सीएसपी कर्मी कुछ समझ पातीं, तबतक उसके सिर को काउंटर पर झुकाकर पीटने लगे. अपने कर्मी को पीटते देख संचालक वहीं पास में रखे पाइप उठाकर अपराधी पर चला दिया. जब वह दोबारा पाइप से मारना चाहा, तब तक वहां खड़े दूसरे अपराधी ने ताबड़तोड़ दो गाेलियां चला दी, जो संचालक के एक हाथ व सीने में लगी. उसके बाद दोनों युवक तेजी से बाहर निकले, जहां तीसरा साथी बाइक स्टार्ट कर रखा था उससे जांता की तरफ भाग निकले. अपराधियों की बाइक बिना नंबर की थी. पीएचसी से संचालक को किया रेफर गोली चलने की आवाज सुनकर वहां मौजूद ग्राहक व पास के लोग शोर मचाने लगे़ तबतक अपराधी भाग चुके थे. तुरंत गायघाट पुलिस को सूचना देते हुए घायल को पीएचसी लाया गया, जहां से उसे तुरंत परिजन बैरिया स्थित जानकी अस्पताल ले गये. गायघाट व बेनीबाद पुलिस ने अपराधियों को घेरने के लिए घेराबंदी भी की, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके. घटनास्थल से दो खोखे बरामद किये गये. गायघाट थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. फुटेज में एक बाइक पर तीन युवक को जांता के रास्ते जाते देखा गया. बताया कि लूट की नीयत से ही तीनों अपराधी आये थे. लगता है जहां से सीएसपी संचालक ने राशि का उठाव किया था, वहीं से अपराधी पीछा कर रहे थे. लूट में विफल होने पर गोली मारकर संचालक को घायल कर दिया. बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है. टावर को भी डंप किया जा रहा है. जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे़ घायल को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक तैयार नहीं, प्राइवेट गाड़ी से ले गये परिजनों ने बताया कि बैरिया अस्पताल में इलाजरत सीएसपी संचालक की हालत स्थिर है और ऑपरेशन किया जा रहा है. पीएचसी में दो एंबुलेंस खड़ी थी़ फिर भी घायल सीएसपी संचालक को प्राइवेट गाड़ी से परिजनों को लेकर जाना पड़ा. जिस समय सीएसपी संचालक को रेफर किया गया, उस समय पीएचसी परिसर में दो एंबुलेंस खड़ी थी, लेकिन घायल को ले जाने के लिए कोई भी एंबुलेंस चालक तैयार नहीं हुआ. सबने कहा कि एंबुलेंस खराब है. इस बात पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. इसके बाद निजी गाड़ी की व्यवस्था कर घायल को मुजफ्फरपुर ले गये. ————-फोटो —————— गायघाट 1 :: घायल सीएसपी संचालक़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है