खाता खोलने के विवाद में सीएसपी संचालक के भाई को पीटा
मोतीपुर बाजार मेन रोड स्थित जयगुरु सीएसपी केंद्र पर मंगलवार की शाम बैंक का खाता नहीं खोलने से नाराज बदमाशों ने सीएसपी केंद्र में घुसकर संचालक रवि कुमार के भाई रणविजय कुमार के साथ मारपीट की.
थाने में शिकायत दर्ज प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर बाजार मेन रोड स्थित जयगुरु सीएसपी केंद्र पर मंगलवार की शाम बैंक का खाता नहीं खोलने से नाराज बदमाशों ने सीएसपी केंद्र में घुसकर संचालक रवि कुमार के भाई रणविजय कुमार के साथ मारपीट की. इस बाबत पीड़ित रणविजय कुमार के पिता कन्हाई चौधरी ने मधुसूदन चौधरी, विकास चौधरी समेत अन्य के खिलाफ मोतीपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. कहा गया है कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी दोनों आरोपी दुकान पर आये और आते ही गाली-गलौज शुरु कर दी. धमकाने लगा कि पौत्री का बैंक खाता क्यों नहीं खोला. इतना कहकर मारपीट करने लगे. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. लोगों के बीच-बचाव से सीएसपी संचालक और उनके परिजन बचे. सीएसपी संचालक रविशंकर जायसवाल ने बताया कि 15-20 दिन पहले मधुसूदन चौधरी के परिजन खाता खुलवाने आये थे. मशीन फिंगर प्रिंट नहीं उठाया था, जिस कारण खाता नहीं खुल पाया. आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि कल से सीएसपी खोला तो जान से मार दूंगा. धमकी मिलने से संचालक समेत पूरा परिवार दहशत में है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है