26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय ज्ञान परंपरा का अनुशीलन वर्तमान समय की मांग : कुलपति

भारतीय ज्ञान परंपरा का अनुशीलन वर्तमान समय की मांग : कुलपति

-नालंदा ज्ञानकुंभ के लिए कलश रथ यात्रा का कुलपति आवास पर हुआ अनुष्ठान :: एलएस काॅलेज में समारोह के बाद हुआ रवाना

– सीतामढ़ी, माेतिहारी, बेतिया, हाजीपुर के रास्ते विभिन्न कॉलेजों से होकर 16 नवंबर को नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचेगी रथ यात्रा

मुजफ्फरपुर.

नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर में 16 से 18 नवंबर के बीच होने वाले ‘नालंदा ज्ञानकुंभ’ के लिए बुधवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से भव्य कलश रथ यात्रा निकाली गयी. कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने अपने आवास पर ज्ञानकुंभ पूजन एवं अनुष्ठान के माध्यम से इस यात्रा की विधिवत शुरुआत की. कुलपति आवास से कलश यात्रा लंगट सिंह महाविद्यालय के परिसर में पहुंची. वहां ज्ञानकुंभ यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परिसर में आरबीबीएम कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने पुष्पवर्षा की. फिर विधिवत तरीके से रथ पर अक्षत डाक कर यात्रा का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने की.

उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा का अनुशीलन एवं समावेशन वर्तमान समय की मांग है. इस ज्ञानकुंभ यात्रा में इन विषयों को केंद्र में रखकर विकसित भारत की रूपरेखा पर विमर्श किया जाएगा. ज्ञानकुंभ पूजन एवं अनुष्ठान से लेकर ज्ञानकुंभ यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम तक के संपूर्ण आयोजन के दौरान कुलानुशासक प्रो.विनय शंकर राय, कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा, एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो.ममता रानी, प्रो. राजीव कुमार, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो राजीव कुमार झा, सहित विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, सभी संकायाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्ष, शहरी क्षेत्र के सभी कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षक व कर्मचारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे.

मां जानकी जन्मस्थली से जल व मिट्टी लेकर निकलेगी रथ यात्रा

एलएस कॉलेज में कार्यक्रम के बाद ज्ञानकुंभ रथयात्रा मां जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान कर गयी. नालंदा ज्ञानकुंभ के संयोजक डॉ राजेश्वर कुमार ने बताया कि वहां मां जानकी जन्मस्थली से जल एवं मिट्टी लिया जाएगा. इस अवसर पर सीतामढ़ी के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षक प्रतिनिधि, शिक्षकेत्तर कर्मी व शिक्षकेत्तर प्रतिनिधि व छात्र व छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. रात्रि विश्राम गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी में प्रस्तावित है. 14 नवंबर को गोयनका कॉलेज से यात्रा शिवहर के लिए प्रस्थान करेगी. उसी दिन शिवहर से यह यात्रा एलएनडी कॉलेज, मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेगी. रथ यात्रा का अगला पड़ाव महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय होगा. वहां से ज्ञानकुंभ यात्रा बेतिया के प्रस्थान कर जाएगी. बेतिया में एमजेके कॉलेज में रात्रि विश्राम हाेगा. 15 नवंबर को ज्ञानकुंभ यात्रा हाजीपुर वैशाली के लिए प्रस्थान करेगी. यहां से मिट्टी संग्रह के बाद आरएन कॉलेज, हाजीपुर में यात्रा पहुंचेगी. 16 नवंबर को हाजीपुर में रथयात्रा का अभिनंदन कार्यक्रम होगा. उसी दिन यात्रा नालंदा के लिए प्रस्थान करके नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें