– पार्षद केपी पप्पू के सुझाव पर नगर आयुक्त ने स्थल का निरीक्षण कर ह्यूम पाइप डाल कल्वर्ट बनाने का दिया है आदेश- घिरनी पोखर, जवाहरलाल रोड व अंडी गोला से सटे मोहल्ले में जमा होने वाले बारिश के पानी निकासी में होगी सहूलियत मुजफ्फरपुर. कलमबाग चौक, दीपक सिनेमा रोड, सूतापट्टी मोड़ व अघोरिया बाजार के बाद अब एक ह्यूम पाइप वाला बड़ा कल्वर्ट जवाहरलाल रोड के अंडीगोला मोड़ के समीप बनेगा. वार्ड नंबर 21 के पार्षद केपी पप्पू की तरफ से रखे गये प्रस्ताव के बाद गुरुवार की शाम नगर आयुक्त पूरी टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान वे घिरनी पोखर सब्जी मंडी, कल्याणी चौक, जवाहरलाल रोड सहित अंडीगोला रोड में जहां-जहां बारिश का पानी लग जाता है, उन सभी मोहल्ले को देखा. इसके बाद कल्वर्ट बनाने का फैसला लिया है. नगर आयुक्त ने बताया कि अंडीगोला रोड में एक कल्वर्ट के बन जाने से नाले की कनेक्टिविटी आसानी से हो जायेगी. इसके बाद घिरनी पोखर, अंडीगोला रोड सहित आसपास के मोहल्ले में जमा होने वाला बारिश का पानी आसानी से कल्याणी चौक नाले से होकर फरदो आउटलेट से खबड़ा की तरफ निकल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है