7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बन कर वसूली करता था शातिर, पिकअप चालक से वसूली करते दो गिरफ्तार

Bihar:पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि हाइवे पर परिवहन विभाग के नकली अधिकारी बन कर अवैध वसूली की जा रही है. इसके बाद जांच की गई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के कांटी पुलिस ने हाइवे पर मालवाहक गाड़ियों से वसूली करते नकली मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) और एक चालक को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान छपरा के राजकुमार और आजम आलम के रूप में की गयी. गिरफ्तार के पास से एमवीआइ की स्टीकर लगी एक कार भी जब्त की गयी है. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

रात में 2 बजे मिली सूचना

शनिवार की रात करीब दो बजे कांटी थाना अध्यक्ष राम नाथ प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा मोड़ के पास एक एमवीआइ बन कर गाड़ियों से वसूली किया जा रहा था. सत्यता की जांच के लिए थानाध्यक्ष ने गश्ती पदाधिकारी को मौके पर भेजा. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखी कि एक पिकअप गाड़ी को रोक गया है. एक व्यक्ति खुद को एमवीआइ बता रहा है. उसके साथ उसका चालक भी था. लेकिन उनके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था. जिसके बाद गश्ती दल को आशंका हुई कि कुछ गड़बड़ है.

इसे भी देखें: Video: रात 2 बजे खुली रेल गुमटी से गुजरी ट्रेन! टला बड़ा हादसा, भागे-भागे पहुंचे अधिकारी

पिकअप चालक ने क्या आरोप लगाया

पिकअप का चालक का भी आरोप था कि मेरे पास सभी पेपर है. लेकिन मुझसे 50 हजार मांगा जा रहा है. दोनों ने गश्ती दल को बताया कि वह सारण परिवहन विभाग से है. जब पहचान पत्र मांगा गया तो दोनों ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. गश्ती दल दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद उसने बताया कि वह नकली एमवीआइ है. हाइवे पर गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: क्या 31 मार्च के बाद बंद हो जायेगा पोर्टल, जमीन मालिकों की बढ़ेगी टेंशन, आया लेटेस्ट अपडेट

जेल भेजा गया शातिर

दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान छपरा थाना क्षेत्र के रिविलगंज निवासी स्वर्गीय राम भजन प्रसाद के पुत्र राज कुमार प्रसाद के रूप में हुई है. वही उसके चालक की पहचान छपरा जिले के टाउन थाना क्षेत्र निवासी मो.शमीम आलम के पुत्र आजम आलम के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि दरभंगा मोड़ के पास से एक नकली एमवीआइ और उसके चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel