कस्टम व आरपीएफ की टीम ने पकड़ा एक लाख का चायनीज लहसुन

कस्टम व आरपीएफ की टीम ने पकड़ा एक लाख का चायनीज लहसुन

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 12:28 AM

मुजफ्फरपुर.

जंक्शन पर मंगलवार को कस्टम की टीम ने आरपीएफ की मदद से रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली 15547 अंत्योदय एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी में छापेमारी कर पांच जूट बोरे में रखे 459 किलो लहसुन को जब्त किया है. इसकी बाजार में कीमत करीब सवा लाख आंकी गयी है. कस्टम ने इसे जब्त कर लिया है कस्टम के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन से चाइनीज लहसुन की तस्करी हो रही है. इसकी रेकी की जाने लगी. इसबीच सूचना मिली कि अंत्योदय एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी से लहसुन की खेप मुंबई भेजी जा रही है. इसके बाद वे लोग जंक्शन पहुंचे. आरपीएफ इस्पेक्टर मनीष कुमार को पूरी जानकारी दी. इसके बाद मनीष कुमार के निर्देशन में आरपीएफ की टीम ने अंत्योदय एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी को वाणिज्य विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी में खुलवाया. विभिन्न पार्सल की जांच की. इस दौरान पांच बोरे में रखे लहसुन मिले, जो रक्सौल में लोड किये गये थे. इसे मुंबई तक जाना था. यह पूर्वी चंपारण के भवानीपुर आदापुर निवासी राज किशोर राय ने बुक कराया था. अब कस्टम लहसुन भेजने वाले व्यक्ति के सत्यापन में जुट गयी है.

नेपाल के रास्ते पहुंचा था रक्सौल

कस्टम के पदाधिकारी ने बताया कि यह विदेशी लहसुन है. इसका आकार बड़ा होता है. इसमें गंध कम होती है. वहीं देसी लहसुन का आकार छोटा और उसमें गंध अधिक होती है. यह चाइनीज लहसुन है, जिसे चाइना से नेपाल के रास्ते तस्करी कर भारत लाया जाता है. इसकी ब्रिकी भारत में भी खूब होती है. अभी लहसुन का भाव अधिक है, ऐसे में चाइनीज लहसुन कम कीमत पर लेकर अधिक दाम पर बाजार में बेचा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version