रोज देर रात में बिजली आवंटन में कटौती से लोगों की नींद हो रही खराब

cut in power allocation

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:21 PM

– जिले में कुल चार ग्रिड, देर रात दो से तीन ग्रिड के आवंटन में होती कटौती – रविवार को पिकआवर में बिजली का लोड 300 मेगावाट के पार हुआ – रात के दस नौ दस बजे से होती कटौती शुरू, देर रात तक बनी रहती – कब कितनी कटौती होगी नहीं होती जानकारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एक बार फिर गर्मी की तपीश बढ़ने के साथ ही रविवार को पिक आवर में देर शाम बिजली का लोड 300 मेगावाट को पार कर गया. देर रात तक बिजली का लोड 300 मेगावाट प्लस चलता रहा. वहीं बीते तीन दिनों से लगातार देर रात से बिजली आवंटन में कटौती जारी है. जिस कारण पूरी रात लोगों को परेशानी होती है. वह रतजगा करने को मजबूर होते हैं. घर में लगे एसी, कूलर, स्टैंड फैन सब बंद हो जाते हैं और लोग में बेहाल रहते हैं. जिले में चार ग्रिड हैं, इसमें मुशहरी व मोतीपुर में सुपर ग्रिड और शहर से सटे रामदयालु व एसकेएमसीएच में दो ग्रिड सब स्टेशन हैं. प्रतिदिन देर रात 10 बजे के आसपास दो से तीन ग्रिड के आवंटन में 15 से 20 मेगावाट के आसपास कटौती होती है. देखा जाये करीब 50 मेगावाट के आसपास आवंटन में कटौती होती है. कटौती दो ढाई घंटे से लेकर पांच घंटे तक होती है. कटौती कितनी देर और कितनी होगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिलती. डिस्पैच सेंटर पटना से आवंटन में कटौती का निर्देश मिलता है. इसके बाद पावर सब स्टेशन से शहरी क्षेत्र में एक घंटे का तो ग्रामीण क्षेत्र में दो घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति होती है. इसी बीच फॉल्ट बढ़ने से परेशानी और बढ़ जाती है. आवंटन में कटौती रात के 10 बजे के बाद शुरू होती है जब लोग आराम करने के लिए जाते है, लेकिन बिजली गायब होने पर उन्हें आराम नहीं मिल पाता. एक तो पहले से ही बिजली का लोड बढ़ने पर फॉल्ट का लेकर हर घंटे पर ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज बनाने के लिए बिजली बंद होती है और आवंटन में कटौती से परेशानी और बढ़ जाती है. रात को जेई फोन उठाते नहीं तो पावर सब स्टेशन में फोन करने पर लोगों को जानकारी मिलती है कि आवंटन कम है रोटेशन पर बिजली चल रही है. इस बीच अगर कोई फॉल्ट हो गया तो फिर बिजली मिलने का अंतराल एक घंटे से बढ़कर दो घंटे का हो जाता है. शाम के बाद शहर से लेकर गांव ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की काफी शिकायत थी. गर्मी बढ़ने के बाद प्रतिदिन जिले में दौ सौ से अधिक लोकल फॉल्ट की शिकायत आ रही है. वहीं शाम के समय पिक आवर में वोल्टेज कमने की समस्या भी आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version