वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएलबी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए कटऑफ अंक में कमी की गयी है. अभ्यर्थियों के लिए अब कटऑफ मार्क्स 25 प्रतिशत कर दिया गया है. गुरुवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. परीक्षा बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने की. परीक्षा बोर्ड में अन्य कई मामलों पर भी सदस्यों ने निर्णय लिया. एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 20 अक्तूबर को हुई थी. उसके बाद से करीब 2 महीने से विद्यार्थी रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में पहले कटऑफ अंक 50 फीसदी निर्धारित था. उसके बाद पिछले परीक्षा बोर्ड की बैठक में उसे घटा कर 45 फीसदी किया गया. बावजूद इसके इक्के-दुक्के विद्यार्थी ही कटऑफ अंक को प्राप्त कर रहे थे. इस कारण परीक्षा परिणाम भी जारी नहीं किया जा रहा था. एलएलबी में रिजल्ट जारी करने व सीटों को भरने के लिए कटऑफ मार्क्स 25 फीसदी किया गया है. बैठक में सदस्य सचिव के तौर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल मौजूद थे. आंकड़ों के तहत 25 अंक कटऑफ कर देने से करीब 851 छात्र परीक्षा में पास कर रहे हैं. बता दें कि 13 कालेजों में लाॅ का दाखिला लिया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है