Cyber Crime: नए साल की बधाई आपको कर देगा कंगाल! साइबर ठगों ने मैसेज को बनाया नया हथियार

Cyber Crime: नए साल के मौके पर साइबर अपराध के तरीके भी नए हो गए हैं. ठगों ने अब बधाई संदेश को अपना हथियार बनाया है. एक बटन क्लिक करते ही आपका सारा डाटा अपराधियों के हाथ लग जाता है. आइए, जानते हैं क्या है वह नया तरीका…

By Aniket Kumar | January 1, 2025 1:45 PM
an image

Cyber Crime: आप सभी रिडर्स को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. नए साल के मौके पर आप सभी की अच्छी सेहत और सुरक्षित रहने की कामना करता हूं. इस नए साल के अवसर पर साइबर फ्रॉड भी काफी सक्रिय हो गया है. आपकी खुशियों पर साइबर अपराधियों की बुरी नजर है. नए साल के अवसर पर हम सभी एक दूसरे को मोबाइल पर मैसेज भेज कर शुभकामनाएं देते हैं. अपराधियों ने अब इसमें भी फ्रॉड करने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. ऐसे में किसी भी अनजान नंबर से व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले बधाई संदेशों को देखने से पहले आप सतर्क हो जाएं. यह साइबर अपराधियों की चाल भी हो सकती है. ऐसे मौके पर इस महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान में रखें.

मुफ्त उपहारों का प्रलोभन दिया जाता है

नए वर्ष के मौके पर साइबर अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेजे गए संदेशों में अक्सर आकर्षक ऑफर या मुफ्त उपहारों का प्रलोभन दिया जाता है. जब लोग इन संदेशों में दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं, तो उनके मोबाइल या लैपटॉप का नियंत्रण साइबर अपराधियों के हाथ में चला जाता है.

पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील

इस मौके पर पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोन कॉल या संदेशों पर ध्यान न दें. खासकर जब उनमें गिफ्ट या पुरस्कार का दावा किया जाए. ऐसे मामलों में साइबर ठगी होने की संभावना अधिक होती है. ऐसे केस में अक्सर लोगों सेकिसी एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है, जो खतरनाक हो सकता है. 

साइबर क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें

पुलिस ने बताया कि इस नए साल में बधाई संदेशों के जरिए साइबर ठगी का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे इस तरह के मैसेजों से सतर्क रहें और किसी भी अनजान लिंक या ऑफर पर भरोसा न करें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

ALSO READ: कौन हैं IPS Sweety Sahrawat? बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बीच क्यों सुर्खियों में हैं यह अधिकारी

Exit mobile version