11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cyber Crime: पहले क्रेडिट कार्ड से 2 रुपए कटे, फिर लिमिट हुई मोडीफाई और उड़ गए 82 हजार, 3 गिरफ्तार

साइबर थाने की पुलिस ने बैंक मैनेजर के क्रेडिट कार्ड से पैसे उड़ाने के आरोप में सीतामढ़ी के परिहार, मेजरगंज और सुरसंड थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों से पूछताछ के बाद साइबर थाने की पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है

Bihar Cyber Crime: मुजफ्फरपुर में सेंट्रल बैंक मैनेजर रवि कुमार पासवान के क्रेडिट कार्ड से 81 हजार 947 रुपये उड़ाने में सीतामढ़ी से तीन साइबर अपराधियों को दबोचा गया है. साइबर डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सीतामढ़ी जिले के सुरसंड, परिहार व मेजरगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी करके तीनों साइबर अपराधियों को दबोचा है.

इन लोगों को पुलिस ने पकड़ा

पकड़ाये बदमाश से सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना के बखरी निवासी मंजय कुमार, परिहार थाना के सौतनिया निवासी दिगम्बर कुमार सिंह और मेजरगंज थाना क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर से सटे बसपीट्टा गांव निवासी शुभनारायण कुमार के रूप में किया गया है.

बैंक मैनेजर के खाते से इनके अकाउंट में ट्रांसफर हुई थी राशि

गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधियों के खाते में बैंक मैनेजर के खाते से उड़ायी गयी राशि ट्रांसफर किया गया था. साइबर थाने की पुलिस ने तीनों अपराधियों से पूछताछ करने के बाद शनिवार को उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इनके मोबाइल की पुलिस टीम जांच कर रही है. इसके आधार पर इनके गिरोह से जुड़े अन्य साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.

रिवार्ड प्वाइंट के लिए आया था फोन

साइबर डीएसपी सह थानेदार सीमा देवी ने बताया कि साइबर थाने में सेंट्रल बैंक के मैनेजर रवि कुमार पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि बीते 12 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह इंडसइंड बैंक की ओर से कॉल किया है. आप हमारे क्रेडिट कार्ड होल्टर है, आपको पांच हजार रुपये रिवार्ड प्वाइंट के रूप में मिला है, क्या आप इसको कैश कराना चाहते थे. करीब नौ से दस सेकेंड होने के बाद कॉल कट गया.

पहले कटा 2 रुपया, फिर क्रेडिट कार्ड का बढ़ा लिमिट, आखिर में उड़ा लिए 82 हजार

अगले दिन उसके मोबाइल पर न्य मोबाइल रजिस्ट्रेशन का मैसेज आया. फिर, उसके फोन पे के माध्यम से दो रुपये का ओटीपी मैसेज प्राप्त हुआ. कुछ देर बाद क्रेडिट कार्ड से दो रुपये कट गया. उसी रात 12:49 बजे एक ओटीपी प्राप्त हुआ जो 86 हजार 142 रुपये का था. जो हाउसिंग कॉल के मर्चेंट नेम से था. वह डिक्लाइन हो गया. इसके बाद क्रेडिट कार्ड की लिमिट मॉडिफाई करने का मैसेज प्राप्त हुआ ईकॉम लिमिट 85 हजार रुपये सेट कर दिया गया. इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 81 हजार 947 तीन बार में उड़ा लिए.

Also Read: मुजफ्फरपुर में पुलिस वैन की ठोकर से जख्मी कारपेंटर ने तोड़ा दम, परिजनों में मची चीख- पुकार

रुपयों के ट्रांसफर के आधार पर दबोचे गए अपराधी

प्राथमिकी में बैंक मैनेजर ने बताया था कि नींद में होने के कारण उनको पता नहीं चला. साइबर डीएसपी ने बताया है कि जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए थे उसके बारे में जानकारी जुटायी गयी. इसके आधार पर तीनों को दबोचा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें