मुजफ्फरपुर. अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. आपने शॉपिंग साइट पर जो नाम और पता सेव कर रखा है. उस पर बिना ऑर्डर किए ही प्रोडक्ट आपके घर तक पहुंच जाएगा. यह आपके ऑर्डर हिस्ट्री में दिखेगा भी नहीं, क्योंकि यह ऑर्डर आपकी ओर से किया ही नहीं गया है.
दरअसल साइबर फ्रॉड लोगों के ऑनलाइन शॉपिंग में सेव किए गए एड्रेस का उपयोग कर उनके घर तक फटे-पुराने कपड़े, कागज, खाली बॉक्स समेत अन्य बिना उपयोग के सामान भेज दे रहे हैं. इसकी पैकिंग हूबहू रियल ऑनलाइन साइट्स की तरह ही होता है. ऊपर पता और नाम भी लिखा होता है. ये ऑर्डर रिसीव करने से पहले आपको एक से 10 हजार रुपये तक की मांग की जाती है.
ऑर्डर रिसीव नहीं करने की स्थिति में मुकदमा करने और अकाउंट ब्लॉक कर देने की धमकी दी जाती है. इस प्रकार के आधा दर्जन से अधिक मामले शहरी क्षेत्र में पाये गये हैं. कई लोग इसके शिकार भी बने हैं. लोगों ने साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है.
केस-1 :: ऑर्डर के बीच में आ गया फर्जी सामान
गाेबरसही निवासी राजू कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करते हैं. वे अक्सर ऑनलाइन एप्स से खरीदारी करते हैं. उन्होंने एक कपड़ा ऑर्डर किया था. इसी बीच उन्हें कॉल आया कि ऑनलाइन उनका प्रोडक्ट आया है. उन्होंने अपना आर्डर समझ जब रिसीव करने गये तो उनसे पैसे मांगे गये. जबकि वे खरीदारी के समय ही ऑनलाइन भुगतान कर चुके थे. उन्होंने जब एप पर भुगतान का विवरण दिखाया तो साइबर ठग ने फोन कर उसे धमकी दी. बाद में राजू ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसे साइबर फ्रॉड ने गाली-गलौज की और उसे ब्लॉक कर दिया.
केस-2 : हॉस्टल में बिना ऑर्डर किये ही आया प्रोडक्ट, लेकर फंसी
मिठनपुरा इलाके के एक हॉस्टल में रहने वाली छात्रा श्वेता रानी को ठगी का शिकार होना पड़ा. श्वेता अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करती थी. इसी बीच उसे फोन आया कि उसका कोई प्रोडक्ट आया है. उसने अपने पॉकेट मनी से बचाये 25 सौ रुपये देकर पार्सल रिसीव कर लिया. खोलकर देखा तो उसमें फटे पुराने कपड़े और कागज रखे थे. जब उसने शॉपिंग साइट पर जाकर देखा तो उसने कोई ऑर्डर ही नहीं किया था. ठगी का एहसास होने पर उसने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की है.
साइबर फ्रॉड लगातार नये तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधान रहने की जरूरत है. जब कोई पार्सल आये तो यह सुनिश्चित कर लें कि यह आपने ऑर्डर किया है. बिना आर्डर के पहुंचने वाले पार्सल को रिसीव न करें.
सीमा देवी, डीएसपी सह थानाध्यक्ष, साइबर थाना, मुजफ्फरपुर