23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैलो, आपके बेटे ने दुष्कर्म किया है…बचाना है तो पैसे भेजो, मुजफ्फरपुर में पिता को आया कॉल, जानें फिर क्या हुआ

साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को फोन कर यह कह कर 1.80 लाख रुपए ठग लिए कि उसका बेटा मुंबई में दुष्कर्म व सोना तस्करी में पकड़ा गया है. पीड़ित काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आनंद बिहार कॉलोनी पोखरिया पीर का निवासी है. साइबर ठगी गिरोह के अपराधियों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Bihar Cyber Crime News: मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी पोखरिया पीर के रहने वाले अशोक कुमार भगत से साइबर अपराधियों ने 1.80 लाख रुपये की ठगी कर ली है. मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर अपराधी उनके मोबाइल पर कॉल किया. बेटे को एक लड़की के दुष्कर्म करने, डकैती व सात तोला सोना व 15 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया गया है. साइबर अपराधियों ने अशोक कुमार भगत को डराकर डिजिटली अरेस्ट कर लिया. फिर, उनको समझाया कि अगर बेटे को बचाना है तो 50 हजार रुपये भेज दो.

साइबर अपराधी ने आधार कार्ड सत्यापन के नाम पर उससे सारी जानकारी ले ली. फोन आने के बाद पीड़ित काफी डर गया. उसने अपने बेटे को कॉल किया, लेकिन उसका कॉल नहीं लगा. इसके बाद साइबर अपराधियों ने उसके बेटे को केस से बचाने के नाम पर 50 हजार रुपये का डिमांड किया . वह घबराहट व डर के कारण साइबर अपराधी के बताये अकाउंट पर यूपीआइ से पेमेंट कर दिया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने उसको बताया कि रेप पीड़िता लड़की मरने की स्थिति में है. केस मैनेज करने के लिए डेढ़ लाख रुपये और देना होगा. इसके बाद वह साइबर अपराधियों के बताये खाते में विभिन्न यूपीआइ आइडी से कुल एक लाख 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया.

शाम छह बजे जब बेटे से बात की तो फ्रॉड होने की जानकारी मिली. साइबर अपराधियों ने उनके बेटे के चरित्र विनाश एवं गिरफ्तारी से बचाने का झांसा देकर उससे यह ठगी की गयी है. मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इसमें बताया है कि उनके मोबाइल बीते 19 मार्च 2024 को कॉल करके यह ठगी की है.

मोगनीज की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

इधर, एक अन्य मामले में शहर के पंखा टोली इलाके के रहने वाले राजा कुमार से मोगनीज का डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. मामले को लेकर पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर इसकी लिखित शिकायत की है. पीड़ित का कहना है कि उसको मोगनीज का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना था. वह ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उसको एक कॉल आया जिसमें उसको एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए बोला गया. इसके पहले बोला कि सिक्योरिटी मनी जमा करा दीजिए. डेढ़ लाख रुपये जमा कराने के बाद उसको फ्रॉड होने की जानकारी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें