हार्डवेयर और पेंट का रोज करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार
Daily business of hardware and paint worth around Rs 1.5 crore
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जवाहर लाल रोड हार्डवेयर और पेंट की खरीदारी के लिए मुख्य बाजार है. यहां से रोज करीब डेढ़ करोड़ का हार्डवेयर की सामग्री और पेंट की बिक्री होती है. यहां होलसेल ओर खुदरा 165 प्रतिष्ठान हैं. हार्डवेयर और पेेंट के लिए यह जिले का मुख्य बाजार है. पर्व-त्योहारों में यहां का कारोबार दोगुना हो जाता है. दशहरा से दिवाली तक यहां का करोबार का ग्रोथ सबसे अधिक होता है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों के खुदरा विक्रेता भी यहीं से खरीदारी करते हैं. जवाहर लाल रोड की पहचान भी हार्डवेयर के लिए है. यहां के दुकानों के कई प्रोपराइटर अपनी पुश्तैनी दुकान संभाल रहे हैं. विक्रेताओं का कहना है कि आजादी के पहले से ही यह रोड हार्डवेयर के लिए प्रसिद्ध है. यहां से पूरे जिले के कारोबारी खरीदारी करते हैं. खरमास के समय यहां का कारोबार थोड़ा धीमा रहता है, लेकिन साल के दस महीने यहां से अच्छी बिक्री होती है. कारोबारियों का कहना था कि शहर में जाम की समस्या होने के कारण इधर खरीदारी पर थोड़ा असर पड़ा है. वर्जन जवाहर लाल रोड हार्डवेयर और पेंट के लिए मशहूर है. यहां की सड़कें बन जाने के कारण कारोबारियों को यहां आने में सहूलियत हो गयी है. जिले के कारोबारी यहीं से खरीदारी करते हैं. कपड़ा, सर्राफा के बाद यह सबसे बड़ा बाजार है. हार्डवेयर और पेंट हर घर से जुड़ी चीज है. भवन निर्माण से लेकर घर को सजाने-संवारने में इसकी जरूरत पड़ती है. यहां का कारोबार हमेशा ग्रोथ पर रहता है़ – नीलेश कुमार, अध्यक्ष, जवाहर लाल रोड व्यवसायी संघ जवाहर लाल रोड के कई दुकानदार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य हैं. हार्डवेयर और पेंट एक बड़ा बाजार है. यहां की व्यवसायियों की समस्या पर चैंबर हमेश सजग रहा है. यहां की सडृकें भी अब ठीक हो गयी है. व्यवसायियों को किसी तरह की परेशानी नहीं है. इस रोड में जाम की समस्या रहती है, इससे कारोबार थोड़ा प्रभावित होता है. इस ट्रेड का और विकास हो, इसके लिए हमलोग पहल करेंगे़ – प्रमोद कुमार जाजोदिया, महामंत्री, चैंबर ऑफ कॉमर्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है