डांसर को दिया धक्का, जनरेटर के पंखे में फंस कर जख्मी
डांसर को दिया धक्का, जनरेटर के पंखे में फंस कर जख्मी
-अहियापुर के गरहां का है मामला-एमपी की रहने वाली है डांसर
मुजफ्फरपुर.
अहियापुर के गरहां में ऑर्केस्ट्रा की डांसर के साथ दर्दनाक घटना घटी है.ऑर्केस्ट्रा के दौरान दो युवकों के बीच झगड़ा होने पर डांसर को ही धक्का दे दिया गया. जिससे वह जेनरेटर के पंखे से जा टकरायी. जिससे उसके सारे बाल उखड़ गये. उसे गंभीर हालत में एसकेएमसीएच के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. लड़की ने होश आने के बाद अपने परिजन को कॉल कर जानकारी दी.परिजन हॉस्पिटल के लिए निकल गये हैं. पीड़िता मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है. बताया जाता है कि अहियापुर के गरहां का एक व्यक्ति उसे अपने ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने के लिए लाया था. पीड़िता ने बताया कि वह एक कमरे में करीब 5 लड़कियों को एक साथ रखता है.प्रोग्राम बुक होने पर सभी जाते हैं.करीब 3 दिन पहले प्रोग्राम बुक हुआ था.किस जगह पर प्रोग्राम था, वह नहीं बताया गया था.वहां दो युवकों का झगड़ा हुआ.इसके बाद युवकों ने उसे खींचकर फेंक दिया, जिससे वह जेनरेटर से टकरा गयी. जेनरेटर की पंखी में फंसने से पूरा बाल उखड़ गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है