दंगल में बक्सर का दबदबा, महिला व पुरुष प्रतिभागी रहे प्रथम

दंगल में बक्सर का दबदबा, महिला व पुरुष प्रतिभागी रहे प्रथम

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:44 PM

कानपुर के कालू पहलवान को दूसरा, नेपाल के सूरज थापा को तीसरा स्थान चांदपरना महावीरी झंडा मेले में हुई प्रतियोगिता, लोगों की उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, मीनापुर भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर चांदपरना चौक व माणिकपुर बलुआही पर बुधवार को लगे महावीरी झंडा मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. चांदपरना महावीरी झंडा मेला में कुश्ती प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा. देश के विभिन्न कोने व नेपाल से आये पहलवानों ने अपने दांव खेले़ इसमें नेपाल, यूपी सहित बिहार के 20 पहलवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बक्सर दबदबा रहा, जहां के महिला व पुरुष पहलवानों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया़ पुरुष पहलवानों में बक्सर के बाबा रामू दास को प्रथम, कानपुर के कालू पहलवान को द्वितीय व नेपाल के सूरज थापा को तृतीय स्थान मिला, जिन्हें इनाम के तौर पर 11000, 11000 और 5000 रुपये दिये गये. वहीं महिला पहलवानों में बक्सर की रिया पहलवान प्रथम रही, जिन्हें 21000 रुपये पुरस्कार के रूप में दिये गये़ वहीं काजल को दूसरा स्थान मिला, जिन्हें 10 हजार रुपये मिले़ दूसरी ओर महावीरी झंडा आकर्षण का केंद्र था. मेले में झरनी गीत व लाठी खेल देख लोग आश्चर्यचकित रहे़ दिन-रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर चांदपरना मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष उमाशंकर सहनी, माणिकपुर के राजनंदन सहनी मुखिया हरिश्चंद्र सहनी, पूर्व मुखिया इंदल सहनी, उमेश प्रसाद, पंसस पुत्र अनिल कुमार, सखिचन्द सहनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version