मुजफ्फरपुर में फिर डरा रहा डेंगू का खतरा, 15 मरीज भर्ती

मुजफ्फरपुर में फिर डरा रहा डेंगू का खतरा, 15 मरीज भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 8:02 PM
an image

-मिल रहे मरीजों में ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की

मुजफ्फरपुर.

जिले में मिल रहे डेंगू के मरीजों में ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री दूसरी जगह की है. यानी ये मरीज जिले के तो हैं, लेकिन वह जिले में नहीं, बल्कि दूसरे राज्य या दूसरे शहर से संक्रमित होकर आये हैं. इसकी जानकारी उनके पूरे ब्योरे से स्वास्थ्य विभाग को मिली हैं. डेंगू के मरीजों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह दूसरे राज्यों में काम करते हैं. जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीजों से ट्रेवल्स हिस्ट्री पूछी तो उन्होंने यह जानकारी दी है. अभी जिले में 79 डेंगू से पीड़ित मरीज मिले हैं. जो संक्रमित मरीज हैं उनके इलाज में कोई कोताही तो नहीं बरती जा रही है.

79 मरीजों में से 54 की बाहर की ट्रेवल हिस्ट्री

विभाग ने जब लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली तो पता चला कि जो 79 मरीज मिले है, उनमें 54 मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की रही है.वहीं बाकी यही बीमार हुआ यह बताया गया हैं. जिसमें से दिल्ली के आए तीन मरीज रहे, इसके अलावा पटना, हरियाणा, गुड़गांव, जालंधर से आये हुए जिले के मरीज शामिल रहे हैं.

अबतक 15 मरीज हुए हैं भर्ती

यहां डेंगू वार्ड में अबतक 15 मरीज भर्ती हुए है.जिसमें से पांच मरीज वर्तमान में भर्ती है. उनमें तीन मरीज सस्पेक्टेड हैं जिसकी रिपोर्ट अस्पताल के बाहर दूसरी जगह से करायी गयी है. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. यहां के रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं बाकी मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version