28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रहा डेंगू का खतरा, एक सप्ताह में मिले तीन मरीज

बढ़ रहा डेंगू का खतरा, एक सप्ताह में मिले तीन मरीज

-मई में पांच और अब तक तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि मुजफ्फरपुर. जिले में डेंगू का फैलाव शुरू हो गया है. पिछले एक सप्ताह में डेंगू के तीन मरीज मिले हैं. दो मरीजों में 18 और 28 जून को और तीसरे मरीज में दो जुलाई को एसकेएसमीएच में हुई जांच में पुष्टि की गयी थी. इससे पहले मई में डेंगू के पांच मरीज मिल चुके हैं. तीन नये मरीजों में एक औराई और दो मुशहरी का रहने वाला है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि डेंगू के मरीज के बारे में जानकारी ली जा रही है. हमलोगों ने डेंगू की रोकथाम को लेकर सारी तैयारियां कर ली है. नगर निगम को शहरी क्षेत्र में सफाई और छिड़काव करने के लिए कहा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में आशा घर घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी देंगी. इसके अलावा जहां डेंगू के मरीज पिछले वर्ष मिले थे उन जगहों को भी चिह्नित कर फागिंग करायी जायेगी. बरसात के समय लोग घरों के आसपास पानी नहीं जमा होने दें और कूलर की सफाई करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें