गायघाट के पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ा, चौर में फैला पानी
बागमती नदी के घटते-बढते जलस्तर के कारण गायघाट के पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. केवटसा पंचायत के रामपट्टी गांव के समीप बागमती नदी से सुरक्षा के लिए बना बांध कटाव से टूट गया है.
गायघाट, प्रतिनिधि बागमती नदी के घटते-बढते जलस्तर के कारण गायघाट के पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. केवटसा पंचायत के रामपट्टी गांव के समीप बागमती नदी से सुरक्षा के लिए बना बांध कटाव से टूट गया है. इस कारण बाढ़ के पानी का फैलाव पिरौछा के चौर में होने लगा है. वहीं दो दर्जन से अधिक परिवारों का आवागमन भी बाधित हो गया है. बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, बीडीओ संजय राय व सीओ शिवांगी पाठक ने टूटे हुए बांध का मुआयना किया. एसडीओ ने संबंधित विभाग को बांध की तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है