13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक में ऑनस्पॉट एडमिशन के लिए तीन दिन बढ़ायी तिथि

स्नातक में ऑनस्पॉट एडमिशन के लिए तीन दिन बढ़ायी तिथि

-27 जुलाई तक नामांकन के लिए खोला गया पोर्टल -पूर्व से आवेदन करनेवालों को दिया गया मौका मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 में ऑन स्पाॅट नामांकन के लिए तिथि 27 जुलाई तक विस्तारित किया है. पहले 24 जुलाई तक नामांकन के लिए समय दिया गया था, लेकिन कॉलेजों में बीपीएससी की ओर से अध्यापक भर्ती परीक्षा होने के कारण नामांकन में छात्र-छात्राओं को परेशानी हुई. इस कारण कुछ स्टूडेंट्स नामांकन से वंचित हो गये. ऐसे में छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर विवि ने 27 जुलाई तक नामांकन के लिए पोर्टल खोलने का निर्देश दिया है. विवि से कहा गया है कि पोर्टल पर नया आवेदन नहीं होगा. पूर्व से आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी संबंधित कॉलेजों में सीट उपलब्ध होने वाले विषयों में दाखिला ले सकते हैं. बता दें कि मंगलवार शाम तक पोर्टल पर 1.47 लाख स्टूडेंट्स का नाम अपडेट किया गया है. वहीं नामांकन की अवधि तक यह आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुंचने की उम्मीद है.अबतक जिन स्टूडेंट्स ने स्नातक में नामांकन लिया है. उसमें सबसे अधिक स्टूडेंट्स का रूझान इतिहास की ओर दिखा है. मंगलवार तक इतिहास में 28,487 व हिंदी में 21 हजार विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. दोनों को मिलाकर करीब 50 हजार छात्रों ने नामांकन लिया है. कई कॉलेजों में इन विषयों में नामांकन के लिए सीटें नहीं बची हैं. ऐसे में कॉलेजों की ओर से सीट बढ़ाने की मांग की गयी है. संबंधित विषय में शिक्षकों की संख्या के अनुसार सीट बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें