बीआरएबीयू : 14 परीक्षाओं की डेटशीट आयी, 15 से शुरू होंगी
बीआरएबीयू : 14 परीक्षाओं की डेटशीट आयी, 15 से शुरू होंगी
-बीबीए-बीसीए सहित वाेकेशनल काेर्स के होंगे पेपर-बीआरएबीयू ने परीक्षा के लिए बनाये हैं दो केंद्र
मुजफ्फरपुर.
विवि ने बीबीए-बीसीए सहित वाेकेशनल काेर्स की 14 परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी किया है.15 जनवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने संबंधित विभाग व काॅलेजाें काे इसे भेज दिया है. सभी विभाग व काॅलेजाें के परीक्षार्थियों के लिए दो केंद्र बनाये गये हैं. विवि कैंपस स्थित पुराने साइंस ब्लाॅक व आभा टीचर ट्रेनिंग काॅलेज, दरियापुर कफेन परीक्षा केंद्र हैं. दाे शिफ्ट में पेपर होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दाेपहर 12.30 बजे तक व दूसरी दाेपहर 1.30 से शाम 4.30 बजे तक की हाेगी. बता दें कि वाेकेशन काेर्स की परीक्षाओं काे लेकर पिछले महीने से ही छात्र-छात्राओं काे इंतजार था. इस बीच कुछ काॅलेजाें में परीक्षा फाॅर्म भरने से कई स्टूडेंट छूट गये थे. जिन्हें पिछले सप्ताह फाॅर्म भरने का समय दिया गया. मंगलवार काे परीक्षा विभाग की ओर से संबंधित काेर्स की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया.जनवरी में शुरू हाेंगी ये परीक्षाएं
सत्र 2024-27- बीबीए व बीसीए फर्स्ट सेमेस्टरसत्र 2023-26- बीबीए व बीसीए थर्ड सेमेस्टरसत्र 2022-25- बीबीए व बीसीए फिफ्थ सेमेस्टरसत्र 2024-26- एमबीए फर्स्ट सेमेस्टरसत्र 2023-25- एमबीए थर्ड सेमेस्टरसत्र 2024-27- एमसीए फर्स्ट सेमेस्टरसत्र 2023-26- एमसीए थर्ड सेमेस्टरसत्र 2022-25- एमसीए फिफ्थ सेमेस्टरसत्र 2019-22 व 2020-23- बी.वाेकेशनल फाेर्थ सेमेस्टर (आइटी/एकाउंट-टेक्स/ टैक्स)सत्र 2024-25- पीजीडीसीए फर्स्ट सेमेस्टरसत्र 2024-25- एचजेएमसी फर्स्ट सेमेस्टरसत्र 2024-25- सर्टिफिकेट इन रशियन फर्स्ट सेमेस्टरसत्र 2024-26- पीजी डिप्लाेमा इन रशियन फर्स्ट सेमेस्टरसत्र 2023-25- पीजी डिप्लाेमा इन रशियन थर्ड सेमेस्टरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है