अटल कला भवन से जाना जाएगा दाउदपुर कोठी का ऑडिटोरियम
अटल कला भवन से जाना जाएगा दाउदपुर कोठी का ऑडिटोरियम
-45 करोड़ की लागत से पीएचईडी की तीन एकड़ जमीन पर बनेगा ऑडिटोरियम
मुजफ्फरपुर.
दाउदपुर कोठी में लगभग 45 करोड़ की लागत से पीएचईडी के तीन एकड़ जमीन पर 2000 क्षमता के प्रेक्षागृह का निर्माण किया जाएगा. कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में ऑडिटोरियम का नाम अटल कला भवन रखने की घोषणा की गई. इसका कार्यारंभ भी हो गया.11 हजार चार सौ वर्ग फुट का होगा ऑडिटोरियम
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी ऑडिटोरियम करीब 11 हजार चार सौ वर्ग फुट में होगा. निर्माण होने के उपरांत इसका विविध उपयोग किया जा सकेगा. आधुनिक संसाधन एवं नई तकनीक पर आधारित इस प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार, वर्कशॉप, प्रशिक्षण कार्यक्रम, वृहत बैठक आदि का आयोजन बहुत ही सुगमता से किया जा सकेगा. बता दें कि प्रेक्षागृह को अंग्रेजी में ऑडिटोरियम कहते हैं. थिएटर या कॉन्सर्ट हॉल में, ऑडिटोरियम वह हिस्सा होता है जहां दर्शक बैठते हैं. आयताकार, वर्गाकार, और त्रिभुजाकार तीन तरह के प्रेक्षागृह को बनाया जाता है.दो साल से चल रही थी जमीन की खोज
ऑडिटोरियम के लिए जमीन की खोज दो साल से चल रही थी. लेकिन उपयुक्त जमीन नहीं मिल पा रहा था. डीएम सुब्रत कुमार सेन से इस मसले को गंभीरता से लेते हुए कई स्थल की खुद निरीक्षण किया. इसके बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कांटी अंचल स्थित दाउदपुर कोठी मौजा में 3 एकड़ भूमि का एनओसी विभाग से मिल गया है.814 करोड़ से बागमती नदी पर बनेगा हाइ लेवल पुल
बागमती नदी पर उच्च स्तरीय पुल (3.35 किमी पुल) और गरहा से हथौड़ी – अतरार – बभनगामा – औराई तक 21.30 किमी तक सड़क का निर्माण होना है. जिसकी लागत 814.22 करोड़ रुपये है.इसका शिलान्यास सीएम ने किया.इस सड़क में पांच छोटे पुल, 12 पुलिया का निर्माण होगा. सड़क की चौड़ाई दस मीटर होगी. इसके निर्माण को लेकर 13.756 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है. इस पुल के बनने औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के लोगों को मदद मिलेगी. इतना ही इस सड़क व पुल के बनने से दरभंगा फोरलेन की ओर से आने वाले वाहन सीधे औराई होते हुए सीतामढ़ी एनएच पर जा सकते है. वहीं सीतामढ़ी की ओर से जो वाहन दरभंगा की ओर आना चाहते है तो झपहां होकर मेडिकल फोरलेन होकर नहीं गुजरना होगा. ऐसे में मेडिकल से सीतामढ़ी एनएच पर भी काफी हद तक वाहनों का लोड घटेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है