पहले बेटी की उठी डोली, आधा घंटा बाद पिता ने तोड़ा दम

पहले बेटी की उठी डोली, आधा घंटा बाद पिता ने तोड़ा दम

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:54 PM

बरात औराई प्रखंड के सहिला हथौड़ी से रविवार की शाम आयी थी 11 दिसंबर को छोटे बेटे रौशन की भी उन्होंने की थी शादी प्रतिनिधि, बंदरा प्रखंड की मतलूपुर पंचायत के घोसरामा में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना हुई़ एक तरफ बेटी की डोली उठी, वहीं कुछ देर बाद पिता ने दम तोड़ दिया़ घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया़ बताया गया कि रविवार को वार्ड नंबर-पांच के निवासी रामबाबू चौधरी की छोटी बेटी कुमारी सूर्या की शादी थी. बरात औराई प्रखंड के सहिला हथौड़ी से आयी थी. सभी मांगलिक कार्यक्रम सही तरीके से संपन्न हो गया. सोमवार की सुबह सूर्या की विदाई भी हो गयी. मगर, ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. बेटी की विदाई के आधा घंटा बाद ही रामबाबू चौधरी की मौत हो गयी. इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि बेटी की विदाई के दौरान रामबाबू चौधरी काफी भावुक हो गये थे़ शायद बेटी की विदाई वे सहन नहीं कर पाये, जिससे उनकी मौत हो गयी. 11 दिसंबर को उनके छोटे बेटे रौशन की भी शादी हुई थी. रामबाबू चौधरी के परिवार में चार बेटे और दो बेटियां हैं. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version