21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देहरादून में तुम्हारी बेटी की किडनैपिंग हो गयी है, खाते में पांच लाख भेज दो

देहरादून में तुम्हारी बेटी की किडनैपिंग हो गयी है, खाते में पांच लाख भेज दो

-साइबर अपराधियों ने डिजिटली अरेस्ट कर 2.24 लाख का किया ठगी-काजीमोहम्मदपुर थाना के टेक्निकल चौक का रहनेवाला है पीड़ित

-देहरादून में बेटी करती है पढ़ाई, थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर.

साइबर फ्रॉड गिरोह के अपराधियों ने काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेक्निकल चौक निवासी अनिल कुमार को डिजिटली अरेस्ट करके उनसे 2.24 लाख रुपये की ठगी कर ली. साइबर अपराधी उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल करके कहा कि तुम्हारी बेटी अंजना सिंह जो देहरादून में रहकर पढ़ाई करती है. उसकी किडनैपिंग हो गयी है. वह मेरे कब्जे में है. तुम जितना जल्द हो सके, पांच लाख रुपये भेज दो. अगर नहीं भेजा तो आगे क्या होगा, समझ सकते हो. साइबर अपराधियों ने उनको किडनैपिंग की बात कहकर इतना डरा दिया कि उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे साइबर अपराधी के अकाउंट में 2.24 लाख रुपये भेज दिया. जब उनको ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया गया था. वह सिस्टम जेनरेटेड है. पुलिस किस राज्य से कॉल किया गया था, उसको चिन्हित करने में जुट गयी है.

थाने में दर्ज प्राथमिकी में अनिल कुमार ने बताया कि बीते 30 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर इंडिया के कोड प्लस 91 के नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारी बेटी अंजना सिंह हमारे कब्जे में है. इसके बाद वह डर गया. परिचितों से रुपये लेकर एक लाख 25 हजार रुपये उसके खाते में एसबीआइ शाखा से भेज दिया. इसके बाद और रुपये का डिमांड किया गया तो उसके दामाद ने 99 हजार रुपये उसके खाते में और भेजा. इसके बाद उनको साइबर फ्रॉड का शिकार होने का एहसास हुआ. फिर, नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर इसकी शिकायत दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें