मुशहरी़ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुसहरी फार्म में जगह की कमी से माध्यमिक के विद्यार्थियों को पढ़ने में कठिनाई को लेकर मिली शिकायत पर मंगलवार को डीडीसी और डीइओ जांच करने पहुंचे. विद्यालय में वर्ग कक्ष की कमी को लेकर दिसंबर 2023 में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्र निर्गत कर दो पालियों में प्राथमिक और माध्यमिक के वर्ग कक्ष के संचालन का आदेश दिया था, जिससे एक ही कमरे में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक की कक्षा का संचालन जून तक हुआ. लेकिन 1 जुलाई से 9 बजे से दोनों विद्यालय संचालित होने से माध्यमिक के छात्र-छात्राओं को एक ही वर्ग कक्ष में मिल पाया, जिसमें विद्यालय में वर्ग नवम दशम में नामांकित 222 में से 119 उपस्थित बच्चों को बैठाया गया. इससे उनको कठिनाई होने लगी. इसको लेकर विद्यालय के माध्यमिक के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत की विद्यालय के प्राथमिक शाखा के प्रधान विनय कुमार उनको माध्यमिक के कक्षा संचालन के लिय और कक्ष उपलब्ध नहीं करवा रहे है.इस मामले में मंगलवार को डीडीसी आशुतोष द्विवेदी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह विद्यालय में पहुंचे.उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया और वर्ग कक्ष की कमी पाते हुए निर्देश दिया की उक्त मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय के लिए चिन्हित वर्ग कक्ष को माध्यमिक कक्षा के लिए तीन कक्ष और छत पर प्रीफैब स्ट्रक्चर निर्माण कर उसमे कक्षा संचालन करवाएंगे.जरूरत के हिसाब से बेंच डेस्क का क्रय करेंगे और आई सी टी लैब विकसित करेंगे.मध्य विद्यालय के प्रधान नीचे के 7 कमरों में और बरामद लेकर वर्ग 1 से 8 तक की कक्षा का संचालन करेंगे.इसका लिखित निर्देश भी जारी कर विद्यालय में कमरों को लेकर दोनो प्रधान में टकराव को समाप्त कर दिया.विद्यालय के माध्यमिक के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने बताया की इंटर में भी छात्र नामांकित है.11 वी में नामांकन होने वाला है .जबकि माध्यमिक में 222 विद्यार्थी नामांकित है जिसमें आज 119 उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है