डीडीसी ने बीडीओ से चुनाव तैयारी की समीक्षा
बोचहां प्रखंड कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीडीसी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बीडीओ प्रिया कुमारी सहित पदाधिकारी से लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की.
प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीडीसी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बीडीओ प्रिया कुमारी सहित पदाधिकारी से लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान इपिक यानी मतदाता पहचान पत्र वितरण को लेकर भी सभी पदाधिकारी से बारी-बारी जानकारी ली. वहीं समीक्षा के दौरान डीडीसी ने सभी बीएलओ द्वारा मतदाता पहचान पत्र वितरण की स्थिति की रिपोर्ट मांगी गयी़ वहीं कितना वितरण किया गया तथा कितने मतदाताओं के बीच यह सुविधा नहीं पहुंच सकी है, जिसकी जानकारी लेने के साथ-साथ सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया़ बीडीओ ने लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन कोषांग के बारे में किये जा रहे अपडेट कार्य की जानकारी दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीडीपीओ, जीवीका के बीपीएम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है