डीडीएफ ने किया एसएफसी व पैक्स गोदाम का निरीक्षण

डीडीएफ ने किया एसएफसी व पैक्स गोदाम का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:21 PM
an image

प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ से धान अधिप्राप्ति की जानकारी ली दिये गये टारगेट को तेजी गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड मुख्यालय परिसर में संचालित बिहार राज्य खाद्य व पैक्स गोदाम का निरीक्षण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने किया. इस दौरान एसएफसी गोदाम खाद्यान भंडारण और रखरखाव की जानकारी सहायक गोदाम प्रबंधक सुजीत कुमार से ली. इस दौरान डीडीएफ ने गोदाम में रखे खाद्यान्न का जायजा लिया. वहीं रखरखाव व उठाव की स्थिति का अवलोकन कर एजीएम को दिशा निर्देश भी दिये गये. इसके बाद डीडीएफ ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ प्रिया कुमारी से पैक्स गोदाम में धान अधिप्राप्ति की जानकारी ली. उसके बाद डीडीएफ और बीडीओ उनसर पंचायत के पैक्स गोदाम बलिया इन्द्रजीत पहुंच कर गोदाम का निरीक्षण किया, जहां धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्ष शशि कपूर उर्फ चरण सिंह से जानकारी ली़ भंडारण की स्थिति व गोदाम में धान अधिप्राप्ति की कितनी क्षमता है. वहीं टारगेट को तेजी से पूरा करने को कहा गया. इस दौरान मानक के अनुसार, धान क्रय के बारे में चर्चा कर दिशा निर्देश दिये. किसानों द्वारा अब तक पैक्स गोदाम को दिये गये धान के बारे में पूछताछ की. वहीं कितने किसान पैक्स के हाथों अभी तक धान बेच दिये हैं और उनकी राशि के भुगतान की स्थिति का भी जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version