कोदरिया घाट से वृद्ध तो पाना छपरा गांव से महिला का शव बरामद लोगों ने महिला की डूबने से मौत होने की जताई आशंका प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दो शव (महिला-पुरुष) बरामद किया है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के बाथनाहा निवासी महेश ठाकुर की पत्नी 50 वर्षीय लालती देवी के रूप में हुई है. वहीं 65 वर्षीय पुरुष की पहचान नहीं हो सकी है. लालती देवी का शव पाना छपरा गांव स्थित एक पानी से भरे गड्ढे में मिला तो वृद्ध का शव कोदरिया में बूढ़ी गंडक नदी घाट के समीप मिला. महिला के पास से पुलिस ने उसका आधार कार्ड बरामद किया है, जबकि वृद्ध के पास से फसलों में छिड़काव करनेवाला कीटनाशक की बंद बोतल मिली है. थानाध्यक्ष की सूचना पर एफएसएल की टीम कोदरिया घाट पहुंची और साक्ष्य जुटायी़ पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, लालती देवी के खाते से करीब 35 हजार रुपये की गड़बड़ी होने की बात सामने आ रही है. इसको लेकर वह अक्सर पाना छपरा स्थित एक सीएसपी केंद्र पर जाती थी. फिर भी उसके खाते से निकाली गयी राशि वापस नहीं की गयी है. पड़ोसियों ने बताया कि इसको लेकर वह परेशान थी. बताया जा रहा है कि बुधवार को भी महिला करीब 10 बजे अपने घर से सीएसपी केंद्र गयी थी, जिसके बाद उसका शव गड्ढे में मिला. पहले बार शव ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. लालती देवी अपने पति के साथ रहती थी. इन दोनों के अलावा घर पर और कोई दूसरा नहीं रहता. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. वहीं वृद्ध के शव को पहचान के लिए पोस्टमार्तम हाउस में रखा गया है. पहचान का प्रयास पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है