9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठनपुरा में गर्ल्स हॉस्टल में फंदे से लटका मिला 11 वीं की छात्रा का शव, हत्या का आरोप

मिठनपुरा में गर्ल्स हॉस्टल में फंदे से लटका मिला 11 वीं की छात्रा का शव, हत्या का आरोप

-शिवशंकर पथ के लेन नंबर तीन स्थित हॉस्टल में फोर्थ फ्लोर पर हुई घटना -एफएसएल की टीम कमरे में पहुंच कर किया छानबीन, जुटाए साक्ष्य -पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिव शंकर पथ के लेन नंबर तीन स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार को 11 वीं की 16 साल की छात्रा का फंदे से लटका हुआ शव मिला. वह मोतीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली थी. उसके पिता सरकारी शिक्षक है. वर्तमान में वह छपरा जिले में परसा मध्य विद्यालय में तैनात है. मां हाउस वाइफ है. वारदात के समय वह अपने कमरे में अकेली थी. उसकी रूममेट जो नौवीं की छात्रा है वह मिठनपुरा के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाई करने गयी थी. दोपहर दो बजे जब वह स्कूल से वापस लौटी तो कमरा अंदर से बंद था. उसने खिड़की से देखा तो वह पंखा में दुपट्टा का फंदा लगा लटकी हुई थी. उसके शोर मचाने के बाद वार्डन राधा कुमारी मौके पर पहुंची. फ्लोर पर ही काम करने वाले मजदूरों की मदद से गेट को तोड़ा गया. हॉस्टल प्रशासन ने घटना की सूचना मिठनपुरा थाने की पुलिस को दिया. मिठनपुरा थानेदार रामएकबाल प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल के वैज्ञानिकों ने कमरे से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. —– रूममेट के स्कूल जाते समय वह रूम से आयी थी बाहर रूम मेट ने पुलिस को बताया कि वह सुबह सात बजे जब स्कूल के लिए निकली तो वह उसके पीछे- पीछे बाहर तक आयी. जब वह सीढ़ी पर चढ़ी तो वापस लौट गयी. उस वक्त तक वह बिल्कुल सामान्य थी. उसके चेहरे पर कोई उदासी या तनाव नहीं दिख रहा था. वह कहती थी कि उसका एग्जाम नजदीक आने वाला है, इस वजह से वह घूम- घूमकर फ्लोर पर ही हमेशा पढ़ाई करती रहती थी. जब भी उसके मोबाइल पर फोन आता था तो वह कमरे में बात ना करके बाहर निकल कर बात करती थी. —- 27 मई को हॉस्टल में आयी थी , कॉमर्स की करती थी क्लास वह 27 मई 2024 को हास्टल में आयी थी. वह मिठनपुरा के ही एक चर्चित कॉमर्स क्लासेज में कोचिंग करती थी. शाम पांच बजे से उसकी कोचिंग होती थी. उसकी रूममेट ने पुलिस को बताया कि कोचिंग से वह हमेशा देर से आती थी. उससे ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. वह खुद में रिजर्व रहती थी. मेस जो फर्स्ट फ्लोर पर चलता है उसमें भी खाना खाने वे लोग अलग- अलग जाती थी. —- कपड़ा चोरी का आरोप लगने के बाद फोर्थ फ्लोर पर कर दिया था शिफ्ट हॉस्टल में रहने वाली उसकी बुआ की बेटी ने बताया कि पहले वह फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी. इसके बाद एक लड़की ने उसपर कपड़ा चोरी करने का आरोप लगाया था इसके बाद उसे फोर्थ फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया था. —- बेटी का शव फंदे से लटका देख बेहोश हो रही थी मां, दादा- दादी का भी हाल बेहाल बेटी की मौत की खबर सुनते ही मोतीपुर से उसकी मां , छोटा भाई व दादा- दादी भागते हुए हॉस्टल पहुंचे. शव को फंदे से लटका देखकर परिजनों में चीख- पुकार मच गयी. मां बार- बार बेहोश हो रही थी. कहा कि सुबह से फोन कर रहे थे उठा नहीं रही थी. रात में बात हुआ तो बोली थी कि खाना खाने मेस में आए हुए है. —- चोर- चोर कहकर चिढ़ाती थी लड़कियां, बहन की हुई है हत्या ममेरे भाई ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल में सभी उसको चोर- चोर कहकर प्रताड़ित करता था. उसकी बहन ने सुसाइड नहीं किया है. उसकी हत्या की गयी है. कमरे में पंखा की हाइट कम है, पैर भी फर्श से लगा हुआ है. इसमें जो भी दोषी है उसपर कार्रवाई की जाए. उसने हॉस्टल प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए है. —- छात्रा के मोबाइल से खुलेगा मौत का राज, पुलिस कर रही जांच छात्रा की मौत का राज उसके मोबाइल फोन से खुलेगा. परिजन व रिश्तेदार हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि हॉस्टल प्रबंधन का कहना है कि वह फंदे से लटककर जान दी है. कमरा अंदर से बंद था. रूममेट के शोर मचाने के बाद वार्डन पहुंची थी. तब गेट तोड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल के कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया चैटिंग व गैलेरी से अहम सुराग हासिल हो सकता है. —- एक छात्रा का फंदे से लटका हुआ शव मिला है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच की है. परिजनों को लिखित आवेदन देने को कहा गया है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. राम इकबाल प्रसाद, मिठनपुरा थानेदार ————————————— बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल के नाम पर बेतरतीब तरीके से रखी जा रहीं छात्राएं मुजफ्फरपुर. शिक्षा का बाजारीकरण होने के बाद शहर में धड़ल्ले से बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल खुल रहे हैं. अधिकांश हॉस्टल प्रबंधक मानक की धज्जियां उड़ाते हुए प्लाईवुड से घेर कर छह बाई छह के रूम बनाकर उसमें दो लड़कियों को रखता है. इसमें एक लड़की से फीस चार हजार से पांच हजार रुपये तक वसूला जा रहा है. खासकर गर्ल्स हॉस्टल का हाल बेहाल है. मिठनपुरा के क्लब रोड इलाके में दर्जनों की संख्या में गर्ल्स हॉस्टल खुल गए हैं. वहां, छात्राओं के साथ हॉस्टल प्रबंधन के द्वारा टॉर्चर किये जाने की शिकायत थाने तक पहुंचती रहती है. एक छोटे से कमरे में दो से तीन लड़कियों को रखकर उनसे मोटी फीस वसूली जाती है. तीन साल में मिठनपुरा इलाके में आधा दर्जन से अधिक लड़कियों ने सुसाइड कर लिया है. इनमें से कई लड़कियों के परिजन थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दो हॉस्टल संचालक को जेल भी जाना पड़ा था. शिव शंकर पथ के गर्ल्स हॉस्टल के फोर्थ फ्लोर पर जिस कमरे में 11 वीं की छात्रा का शव मिला है वह प्लाईवुड से घेरकर बनाया गया था. छोटे से कमरे में दो छात्राओं को बेड लगाया गया था. ऐसा करीब आधा दर्जन से अधिक कमरा फोर्थ फ्लोर पर बनाया गया था. हॉस्टल प्रबंधन का कहना था कि कम रुपये में छात्राओं को पढ़ने के लिए इस तरह का रूम बनाया गया है. उनका फोकस कम लागत में ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को शिक्षित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें