– पारिवारिक कारणों से डिप्रेशन में चल रहा था मृतक – पॉकेट से गोरखपुर से मुजफ्फरपुर का रेल टिकट बरामद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघरा रामपुर शाह में मंगलवार को लीची गाछी में फंदे से लटका हुआ अधेड़ का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर कोल्हुआ निवासी कल्लू पासवान (55) के रूप में की गयी है. वह वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के हसन चक बंगरा गांव में अपने दामाद के घर पर रह रहा था. शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. शेरपुर मुखिया मो. अफरोज व दिघरा सरपंच चंदन कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान करके उसके दामाद अरुण पासवान को इसकी सूचना दी गयी. थानेदार अस्मित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. शव का पंचनामा तैयार करके उसकी वीडियोग्राफी करायी गयी. जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में फंदे को काटकर शव को नीचे उतारा गया. फिर, कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, मृतक के पॉकेट से सोमवार की तिथि में गोरखपुर से मुजफ्फरपुर जंक्शन का एक रेलवे टिकट मिला है. इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक गोरखपुर से ट्रेन से आया था. शव को जब फंदे से उतारा गया तो हाथ- पैर टाइट नहीं था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ज्यादा देर पहले मौत नहीं हुई है. शेरपुर मुखिया के अनुसार, मृतक पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. उसका बेटे से बनाव नहीं था. इस वजह से वह अपनी बेटी के यहां हसन चक बंगरा में रह रहा था. हाल के दिनों में वह गोरखपुर में रहकर नौकरी कर रहा था. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि फंदे से लटका हुआ अधेड़ का शव मिला है. प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. मृतक कैसे एनएच से 500 मीटर दूर लीची गाछी में पहुंचा. इस बिंदु पर जांच की जा रही है. उसके पॉकेट से एक छोटा मोबाइल फोन भी मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Muzaffarpur News : यहां मुजफ्फरपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर