पीएचसी के पास कचरे के ढेर पर मिला नवजात का शव
पीएचसी के पास कचरे के ढेर पर मिला नवजात का शव
प्रखंड मुख्यालय व पीएचसी के बीच सड़क किनारे मिला शव प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के बंदरा में शुक्रवार की सुबह मां की ममता शर्मसार कर देने वाली एक घटना हुई. प्रखंड मुख्यालय एवं पीएचसी के बीच सड़क किनारे कचरे के ढेर पर एक नवजात का शव मिला़ इसके बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी़ पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं नवजात के शव मिलने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. लोग आशंका जता रहे थे कि कहीं कोई बिन ब्याही लड़की ने नवजात को जन्म दिया है और लोकलाज के भय से उसे फेंक दिया है या किसी मां ने बच्चे को जन्म दिया हो और नवजात की मौत हो जाने पर शव को फेंक दिया हो. ग्रामीण वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह नल-जल का पानी चालू करने आया तो कूड़े के ढेर पर कपड़े में नवजात का शव लपेटा हुआ दिखा़ हालांकि बच्चे के शरीर पर हॉस्पिटल का बैंडेज भी लगा ही हुआ है़ थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि नवजात का शव मिलने की सूचना मिली थी. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएचसी प्रभारी से भी इसकी जानकारी ली जा रही है. वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद आलम ने बताया कि गुरुवार की रात किसी बच्चे का जन्म अस्पताल में नहीं हुआ है. फिर भी विगत दो-तीन दिनों में पीएचसी में जन्म लिये बच्चाें का सत्यापन कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है