मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित एक आवासीय होटल में गुरुवार को रस्सी के फंदे से लटका हुआ सेल्स मैन मो. अशरफ अली (38) का फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ. मृतक वैशाली जिले के हाजीपुर का रहने वाला था. होटल कर्मियों के अनुसार वह मार्केटिंग के काम से बुधवार को शहर आया था. कमरा नंबर 303 में ठहरा हुआ था. होटल में शव मिलने की सूचना पर सदर थानेदार अस्मित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कमरे में करीब दो घंटे तक छानबीन की. फिर उसको बाहर से लॉक कर दिया गया है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. उसके जांच करने के बाद ही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी. होटल के स्टाफ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वैशाली जिले के हाजीपुर निवासी मो. अशरफ अली उनके होटल में बराबर आते थे. वह मार्केटिंग व सेल्समैन का काम करते थे. पिछले 12 मई को भी वह मुजफ्फरपुर आये थे. रात में उनके यहां ठहरे थे. इस बार वह बुधवार की दोपहर 1:10 बजे आये. कमरा नंबर 303 में रुके. सुबह 11 बजे जब वह जगाने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. उसको लगा कि वह सोते हुए होंगे. वह वापस चला गया. शाम में जब लाइट जलाने गया तो कमरा अंदर से बंद था. आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. शक होने पर हल्का दम से दरवाजा को धकेला तो देखा कि वह पंखा में रस्सी का फंदा से लटके हुए थे. पैर के नीचे कुर्सी लगाए हुआ था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है